नवीनतम लेख

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान(Milta Hai Sachha Sukh Keval Bhagwan Tere Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में ।

यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥


चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने ।

चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥


चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काटों पे मुझे चलना हो ।

चाहे छोडके देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥


चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारों ओर अँधेरा हो ।

पर मन नहीं डग मग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

॥ मिलता है सच्चा सुख केवल...॥


जिव्हा पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे ।

तेरी याद तो आठों याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥


मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में ।

यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

दुर्गा कवच पाठ

माता ललिता को दस महाविद्याओं की तीसरी महाविद्या माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन देवी की आराधना करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

भारत में होली के अलग-अलग रंग

बरसाना और नंदगांव की होली विश्व प्रसिद्ध है और इसे देखने के लिए हर साल हजारों लोग यहां पहुंचते हैं। यह होली श्रीकृष्ण और राधा की प्रेम कथा से जुड़ी हुई है। बरसाना में महिलाएं पुरुषों पर प्रेमपूर्वक लाठियां बरसाती हैं और पुरुष ढाल लेकर खुद को बचाने का प्रयास करते हैं।

षटतिला एकादशी: विष्णु और नारद प्रसंग

हिंदू धर्म में, यूं तो प्रत्येक एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पर षटतिला एकादशी उन सब में भी विशेष मानी जाती है। 2025 में, षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी को है। इस दिन पूजा और व्रत करने से साधक को मोक्ष प्राप्त होती है।

पूजन गौरी चली सिया प्यारी (Poojan Gauri Chali Siya Pyari)

पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी

यह भी जाने