नवीनतम लेख

मेरी मैया जी कर दो नज़र(Meri Maiya Ji Kardo Nazar)

मेरी मैया जी कर दो नज़र,

ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,

मेरी मईया जी कर दो नज़र ॥


तेरे द्वारे हूँ कबसे खड़ी,

हाथ फूलों की लेकर लड़ी,

आस दिल में है दीदार की,

मैं हूँ प्यासी तेरे प्यार की,

देख दामन ये खाली मेरा,

मेरी मईया जी कर दो नज़र,

ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,

मेरी मईया जी कर दो नज़र ॥


है महामाया माँ तार दे,

शारदे शारदे शारदे,

चूम लूँ मैया तेरे चरण,

सारे दुख दर्द हो जा हरण,

बस इतनी कृपा करदे माँ,

तेरी चौखट ही हो मेरा घर,

मेरी मईया जी कर दो नज़र,

ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,

मेरी मईया जी कर दो नज़र ॥


तेरे दर की पुजारन रहूं,

मैं सदा ही सुहागन रहूं,

तेरा सिंगार करके सदा,

मांग सिंदूर से मैं भरूं,

माँ की भक्ति में बेनाम की,

ज़िन्दगी सारी जाए गुज़र,

मेरी मईया जी कर दो नज़र,

ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,

मेरी मईया जी कर दो नज़र ॥


मेरी मैया जी कर दो नज़र,

ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,

मेरी मईया जी कर दो नज़र ॥

Mann Mein Basakar Teri Murti (मन में बसाकर तेरी मूर्ति)

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती ॥

मेरा तो बस एक सहारा, राम ए माँ (Mera To Bas Ek Sahara Ram Ae Maa)

मेरा तो बस एक सहारा,
राम ए माँ,

लाज रखो हे कृष्ण मुरारी (Laaj Rakho Hey Krishna Murari)

लाज रखो हे कृष्ण मुरारी,
हे गिरधारी हे बनवारी,

सर पे चुनरिया लाल, और हाथों में मेहंदी रचाई है (Sar Pe Chunariya Lal Aur Hatho Mein Mehandi Rachai Hai)

सर पे चुनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई है,

यह भी जाने