नवीनतम लेख

मेरी फरियाद सुन भोले(Meri Fariyad Sun Bhole)

मेरी फरियाद सुन भोले,

तेरे दर आया दीवाना,

मन की मुरादें पूरी कर,

सिवा तेरे ना कोई ठिकाना,

मेरी फरियाद सुन भोलें,

तेरे दर आया दीवाना ॥


कैसे मनाऊं तुझको भोले,

जानू ना तेरी पूजा,

तुझपे अर्पण जीवन मेरा,

तुझ बिन ना कोई दूजा,

मेरी अर्जी सुन भोले,

है हँसता सारा ज़माना,

मेरी फरियाद सुन भोलें,

तेरे दर आया दीवाना ॥


सच्चे मन से आया भोले,

दर्शन करने मैं तेरा,

दूध चढ़ा के तुमको रिझाऊं,

सुन संदेसा मेरा,

ये ‘राजा गोहेर’ मांगे प्रभु,

चरण धूलि का नजराना,

मेरी फरियाद सुन भोलें,

तेरे दर आया दीवाना ॥


मेरी फरियाद सुन भोले,

तेरे दर आया दीवाना,

मन की मुरादें पूरी कर,

सिवा तेरे ना कोई ठिकाना,

मेरी फरियाद सुन भोलें,

तेरे दर आया दीवाना ॥


मेरो राधा रमण गिरधारी (Mero Radha Raman Girdhaari)

मेरो राधा रमण गिरधारी,
गिरधारी श्याम बनवारी,

डोल ग्यारस 2024: भगवान श्रीकृष्ण की जलवा पूजन से जुड़ा है ये त्योहार, जानें इस दिन का महत्व और पूजा विधि

यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान श्री कृष्ण की पूजा और उत्सव के लिए मनाया जाता है।

हे माँ मुझको ऐसा घर दे(He Maa Mujhko Aisa Ghar De)

हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।

भोले की सवारी देखो आई रे (Bhole Ki Sawari Dekho Aayi Re)

बाबा की सवारी देखो आई रे,
भोले की सवारी देखो आई रे,

यह भी जाने