नवीनतम लेख

मेरी विनती यही है! राधा रानी(Meri Binti Yahi Hai Radha Rani)

मेरी विनती यही है राधा रानी

कृपा बरसाए रखना

हे कृपा बरसाए रखना

॥ हे महारानी कृपा बरसाए...॥


मेरी विनती यही है राधा रानी...

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी

चरणो से लिपटाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥


छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे

किशोरी तेरे दर पे आ गया,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥


मैंने तुमको पुकारा बृजरानी

जग से बचाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए..॥

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे

श्री राधे, श्री राधे, श्री राधे


इन सासों की माला में

सदा ही तेरा नाम सिमरूँ

लगी लगन श्री राधा नाम वाली

लगन ये लगाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा


तेरे नाम के रंग में रंग के

मैं डोलूँ बृजगलियन में

हे राधा रानी हे महा रानी

कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी

वृंदावन बसाये रखना,

कृपा बरसाए रखना

॥ हे महा रानी कृपा बरसाए...॥

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा

श्री नृसिंह द्वादशनाम स्तोत्रम्

नरसिंह द्वादशी के दिन भगवान विष्णु के सिंह अवतार की पूजा की जाती है। पौराणिक कथा और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान विष्णु ने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए नरसिंह रूप में अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया था।

मासिक दुर्गाष्टमी तिथि और शुभ-मुहूर्त

प्रत्येक महीने की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। इस दिन देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मत है कि जगत की देवी मां दुर्गा के चरण और शरण में रहने से साधक को सभी प्रकार के सुखों मिलते हैं।

संसार के लोगों से आशा ना किया करना(Sansar Ke Logon Se Asha Na Kiya Karna)

संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई ना हो अपना,

कदम कदम पर रक्षा करता (Kadam Kadam Par Raksha Karta)

कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला उजाला,