नवीनतम लेख

मेरे सोये भाग जगा भी दो(Mere Soye Bhag Jga Bhi Do Shiv Damaru Wale)

मेरे सोये भाग जगा भी दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।

मेरी बिगड़ी बात बना भी दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।


तुमहे ने कैलाश पति,

लाखो को तारा ।

फिर क्यों न आया,

तुम को ध्यान तुम्हारा ।

खुशियों के फूल तुमने,

दुनिया को बांटे ।

झोली में हमारे क्या,

ये भर दिए कांटे ।

अब तो अपने दिन पलटा दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।


मेरे सोये भाग जगा भी दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।

मेरी बिगड़ी बात बना भी दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।


तेरी तो जटाओ में है,

गंगा का पानी ।

पर न हमारी तुमने,

प्यास बुजाई ।

रावन को लंका देदी,

हे महादानी ।

अपने नसीबो में ये,

दुनिया पुरानी ।

कभी इस का भी चमका दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।


मेरे सोये भाग जगा भी दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।

मेरी बिगड़ी बात बना भी दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।


मेहर का खजाना तेरे,

पास है विध्याता ।

उस में से थोडा बहुत,

मुझको भी दो दाता ।

कब से रोते है हँसा दो,

ओ शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।


मेरे सोये भाग जगा भी दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।

मेरी बिगड़ी बात बना भी दो,

शिव डमरू वाले,

शंकर भोले भाले ।

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी - भजन (Shyam Chanda Hai Shyama Chakori)

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनो की जोडी ॥

लाली लाली लाल चुनरियाँ (Laali Laali Laal Chunariya)

लाली लाली लाल चुनरियाँ,
कैसे ना माँ को भाए ॥

चौसठ जोगणी रे भवानी (Chausath Jogani Re Bhawani)

चौसठ जोगणी रे भवानी,
देवलिये रमजाय,

सत्यनारायण कथा (Satyanarayan Katha)

एक समय नैमिषीरण्य तीर्थ में शौनकादि 88 हजार ऋषियों ने श्री सूत जी से पूछा हे प्रभु! इस कलयुग में वेद-विद्या रहित मनुष्यों को प्रभु भक्ति किस प्रकार मिलेगी तथा उनका उद्धार कैसे होगा।

यह भी जाने