नवीनतम लेख
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरे साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ॥
नैया है भवर में खाये रे हीचकोले,
संभालो पतवार,
मैंने किये लाखों जतन मेरे बाबा,
गया हूँ अब हार,
गया हूं अब हार,
संभालो पतवार,
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरें साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ॥
तू ही मेरा मालिक तू ही है एक साथी,
सिखाया है यही,
तू ही गर रूठे तो जाएंगे कहाँ ये,
बताया ही नहीं,
बताया ही नहीं,
सिखाया ही नहीं,
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरें साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ॥
जग का सताया तूने ही अपनाया,
तुम्हीं से मेरी आस,
चाहे आधी रातो में तुझको बुलाऊ,
आएगा मेरे पास,
आएगा मेरे पास,
है पूरा विश्वास,
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरें साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ॥
तुझसे ना छानी ‘सचिन’ की कहानी,
तू जाने सारी बात,
तेरे आगे बाबा समर्पण मेरा,
उठाऊं दोनो हाथ,
उठाऊं दोनो हाथ,
संभालो दीनानाथ,
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरें साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ॥
बाबा देखो मेरी ओर,
मैं हूँ अति कमजोर,
मेरे साथ रहना,
बाबा देखो मेरी ओर ॥