नवीनतम लेख

मेरे राम इतनी किरपा करना, बीते जीवन तेरे चरणों में(Mere Ram Itni Kripa Karna Beete Jeevan Tere Charno Me)

मेरे राम इतनी किरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥


मेरे राम मेरे घर आ जाना,

शबरी के बेर तुम खा जाना,

मुझे दर्शन अपने दिखा जाना,

मुझे मुक्ति मिले अपने कर्मो से,

मेरे राम इतनी कीरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥


जब जनम लूँ मैं तेरी दासी बनु,

तेरी सेवा करूँ सन्यासी बनु,

हर जनम में मैं तेरी पूजा करूँ,

ना करना विमुख मेरे धर्मो से,

मेरे राम इतनी कीरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥


बस इतनी हमपे दया करना,

नाम तेरा भजे मेरा मनवा,

नहीं दूर कभी हो तेरी सूरत,

प्रभु आन बसों मेरे नयनो में,

मेरे राम इतनी कीरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥


भटके जब जीवन की नैया,

प्रभु पार लगाना बनके खिवैया,

जब दिखे ना कही मुझे उजियारा,

ले लेना अपने चरणों में,

मेरे राम इतनी कीरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में॥


मेरे राम इतनी किरपा करना,

बीते जीवन तेरे चरणों में ॥

नैनन में श्याम समाए गयो(Nainan Me Shyam Samay Gayo)

नैनन में श्याम समाए गयो,
मोहे प्रेम का रोग लगाए गयो ।

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हें (Sabse Pahle Gajanan Manaya Tumhe)

सबसे पहले गजानन मनाया तुम्हे,
तेरा सुमिरण करे आज आ जाइये,

कौन सी ने मार दियो री टोना (Koun Si Ne Maar Diyo Ri Tona)

कौन सी ने मार दियो री टोना
के मेरो मचले ओ श्याम सलोना

मेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले (Mere Balaji Sarkar Ke To Rang Nirale Hai)

मेरे बालाजी सरकार,
के तो रंग निराले,

यह भी जाने