नवीनतम लेख

मेरे पवनपुत्र हनुमान, करूं मैं तेरा हर पल ध्यान (Mere Pawanputra Hanuman Karu Main Tera Har Pal Dhyan)

मेरे पवनपुत्र हनुमान,

करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,

नज़र मो पे रखना तू हनुमान,

नज़र मो पे रखना तू ॥


तेरी मूरतिया पे मन मोरा अटका,

चढ़ाऊं तो पे सिंदूरी पटका,

तेरा संकटमोचन नाम ओ,

तेरा संकटमोचन नाम,

करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,

नज़र मो पे रखना तू हनुमान,

नज़र मो पे रखना तू ॥


तेरी गदा पर मन मेरा अटका,

प्यारी कथाओं में मन मोरा भटका,

तेरे अद्भुत सारे काम ओ,

तेरे अद्भुत सारे काम,

करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,

नज़र मो पे रखना तू हनुमान,

नज़र मो पे रखना तू ॥


तेरे भजनों पे मन मोरा अटका,

प्यारा लगे हर रंग में पटका,

तेरे मन में राम का नाम ओ,

तेरे मन में राम का नाम,

करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,

नज़र मो पे रखना तू हनुमान,

नज़र मो पे रखना तू ॥


तेरी पादुका पे मन मोरा अटका,

मुझे तो लग गया तेरा चसका,

तेरे चरणों में अंतर्ध्यान ओ,

तेरे चरणों में अंतर्ध्यान,

करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,

नज़र मो पे रखना तू हनुमान,

नज़र मो पे रखना तू ॥


रम गयी माँ मेरे रोम रोम में (Ram Gayi Maa Mere Rom Rom Main)

रम गयी माँ मेरे रोम रोम में,
रम गयी माँ मेरे रोम रोम में

क्यों मनाते हैं माघ पूर्णिमा

सनातन हिंदू धर्म में, पूर्णिमा तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को प्रिय है। माघ पूर्णिमा के पर्व को वसंत ऋतू के आगमन के दौरान मनाया जाता है।

कान्हा तेरी मुरली की, जो धुन बज जाए (Kanha Teri Murli Ki Jo Dhun Baj Jaaye)

कान्हा तेरी मुरली की,
जो धुन बज जाए,

सूरज की किरण छूने को चरण: भजन (Suraj Ki Kiran Chune Ko Charan)

सूरज की किरण छूने को चरण,
आती है गगन से रोज़ाना,

यह भी जाने