नवीनतम लेख

मेरे घर आयो शुभ दिन (Mere Ghar Aayo Shubh Din)

मेरे घर आयो शुभ दिन आज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


आवो देवा करूँ मैं सेवा,

मोदक और धरूँ नित मेवा,

रिद्धि सिद्धि संग,

आवो महाराज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


शुभ अवसर है मेरे आंगन,

विघ्न हरो सब सिद्धिविनायक,

करूं पूजा म्हे तो,

सवारो नी काज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


प्रार्थना करते हैं हृदय से तुमको,

खुशियां खुशियां देना हमको,

तेरे चरणों में,

लाखों प्रणाम,

मंगल करो श्री गजानना ॥


मेरे घर आयो शुभ दिन आज,

मंगल करो श्री गजानना ॥


तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना (Tumhe Vandana Tumhe Vandana)

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,
हे बुद्धि के दाता,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली (Hey Bholenath Teri Mahima Nirali)

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली,
जाने वो जिस ने तेरी लगन लगाली,

हरियाली अमावस्या : पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने और पर्यावरण संरक्षण का अनोखा पर्व

आज 4 अगस्त यानी रविवार को हरियाली अमावस्या है, ये तिथि भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास की एक विशेष तिथि है जो हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। माना जाता है कि साल के इस समय धरती हरियाली की चादर से ढक जाती है इसलिए श्रावण अमावस्या को हरियाली का त्यौहार कहा जाता है।

हमारे भोले बाबा को, मना लो जिसका दिल चाहे (Hamare Bhole Baba Ko Mana Lo Jiska Dil Chahe)

हमारे भोले बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे,