नवीनतम लेख

मेरे बालाजी सरकार मैं तेरा हो जाऊँ (Mere Balaji Sarkar Main Tera Ho Jaun)

शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


दुनिया के झूठे नाते,

मैं छोड़ के आया हूँ,

अपना सालासर वाले,

दुनिया का सताया हूँ,

मेरी सुनले दीनदयाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


अपने भक्तो की सुनते,

तूम दातार कहाते हो,

राम राम जो जपता,

उसे गले लगाते हो,

माता अंजनी के लाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


मेरी नैया डगमग डोले,

अब जल्दी आ जाओ,

पकड़ो मेरी कलाई,

आकर पार लगा जाओ,

‘टोनी’ को लो संभाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥


शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

दास तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

कुछ ऐसा कर कमाल,

मैं तेरा हो जाऊँ,

झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,

मैं तेरा हो जाऊँ ॥

हाय नजर ना लग जाये(Najar Naa Lag Jaye)

ओ मोटे मोटे नैनन के तू ,
ओ मीठे मीठे बैनन के तू

पौष माह के व्रत त्योहार

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष के बाद पौष का महीना आता है। ये हिंदू कैलेंडर का 10वां महीना होता है। पौष के महीने में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है।

शिव पंचाक्षर स्तोत्र मंत्र (Shiv Panchakshar Stotram )

॥ श्रीशिवपञ्चाक्षरस्तोत्रम् ॥
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय,
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय,
तस्मै न काराय नमः शिवाय ॥१॥ ॥ Shrishivpanchaksharastotram ॥
nagendraharay trilochanay,
bhasmangaragay maheshvaray .
nityay shuddhay digambaray,
tasmai na karay namah shivay .1.

मैं हूँ शरण में तेरी संसार के रचैया: भजन (Main Hun Sharan Me Teri)

मैं हूँ शरण में तेरी,
संसार के रचैया,

यह भी जाने