नवीनतम लेख

मेरे बाबा मेरे महाकाल: शिव भजन (Mere Baba Mere Mahakal)

देवों के महादेव है कालों के ये काल,

दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,

दुनिया की बुरी नजरों से,रखते मेरा ख्याल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


विनती यही है बाबा कृपा बनाए रखना,

मतलब की है यह दुनिया यहां कोई नहीं अपना,

माता पिता तुम ही हो मैं हूं तुम्हारा लाल,

मुझको गले लगा कर रखना मेरा ख्याल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


झूठी है सारी दुनिया सच्चा है तेरा द्वारा,

तेरे सिवा ए बाबा कोई नहीं हमारा,

आए जो कोई संकट तो देना उसे टाल,

पल पल गिराती दुनिया बस लेना तू संभाल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


तुमने दिया है जीवन तुमने दी जिंदगानी,

तुमसे जुड़ी हुई है मेरी ये सब कहानी,

दर्शन को तेरे बाबा तरसे ये तेरा लाल,

स्वामी हो सारे जग के शम्बू बड़े दयाल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥

रिध्दि सिद्धि के दाता सुनो गणपति(Riddhi Siddhi Ke Data Suno Ganpati )

सारी चिंता छोड़ दो,
चिंतामण के द्वार,

श्री राम से कह देना, एक बात अकेले में: भजन (Shri Ram Se Keh Dena Ek Baat Akele Me)

श्री राम से कह देना,
एक बात अकेले में,

जय गणेश काटो कलेश (Jai Ganesh Kato Kalesh)

विघ्नहरण मंगलकरण,
गौरी सुत गणराज,

सूर्य देव की आरती

ऊँ जय सूर्य भगवान,
जय हो दिनकर भगवान।

यह भी जाने