नवीनतम लेख

मेरे बाबा मेरे महाकाल: शिव भजन (Mere Baba Mere Mahakal)

देवों के महादेव है कालों के ये काल,

दुनिया की बुरी नजरों से रखते मेरा ख्याल,

दुनिया की बुरी नजरों से,रखते मेरा ख्याल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


विनती यही है बाबा कृपा बनाए रखना,

मतलब की है यह दुनिया यहां कोई नहीं अपना,

माता पिता तुम ही हो मैं हूं तुम्हारा लाल,

मुझको गले लगा कर रखना मेरा ख्याल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


झूठी है सारी दुनिया सच्चा है तेरा द्वारा,

तेरे सिवा ए बाबा कोई नहीं हमारा,

आए जो कोई संकट तो देना उसे टाल,

पल पल गिराती दुनिया बस लेना तू संभाल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥


तुमने दिया है जीवन तुमने दी जिंदगानी,

तुमसे जुड़ी हुई है मेरी ये सब कहानी,

दर्शन को तेरे बाबा तरसे ये तेरा लाल,

स्वामी हो सारे जग के शम्बू बड़े दयाल,

मेरे बाबा मेरे भोले,

मेरे महाकाल ॥

माँ का नाम जपे जा हर पल(Maa Ka Naam Jape Ja Har Pal)

माँ का नाम जपे जा हर पल,
लागे ना कोई मोल रे,

सजा है प्यारा दरबार बाबा का (Saja Hai Pyara Darbar Baba Ka)

सजा है प्यारा दरबार बाबा का,
भक्तों ने मिलकर के किया है,

बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया - भजन (Brij Ke Nandlala Radha Ke Sanwariya)

बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया,
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया ।

हर ग्यारस खाटू में अमृत जो बरसता है (Har Gyaras Khatu Me Amrit Jo Barasta Hai)

हर ग्यारस खाटू में,
अमृत जो बरसता है,

यह भी जाने