नवीनतम लेख

मेरा मिलन करा दों श्री राम से (Mera Milan Kara Do Shree Ram Se)

सागर सागर पार से सिया का,

समाचार लाने वाले,

हनुमान जी तुम,

राम जी के काम आने वाले,

मैंने बोला है प्रसाद तेरे नाम से,

मेरा मिलन करा दो श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥


हे सिया राम के प्यारे,

इक जोगन तुम्हे पुकारे,

विश्वास हैं मेरा प्रियतम,

मिल जाए तुम्हारे द्वारे,

संकट मोचन संकट हर दो,

मंगल के दिल मंगल कर दो,

खाली हाथ ना लौटूँगा मैं,

तेरे धाम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥


वो माने या ना माने,

मैंने मान लिया उसे अपना,

वही मेरा जीवन साथी,

वही मेरे प्राण का सपना,

बिछड़े मीत मिलाने वाले,

सबका काज बनाने वाले,

बड़ी आस लेके आया हूँ,

मैं राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥


मंगल मूरत मारुती नंदन,

सकल मूल निकंदन,

दुनियाँ के नायक रघुनायक,

दशरथ कौशल्या के नंदन,

चारों जग प्रताप तुम्हारा,

है प्रसिद्ध जगत उजियारा,

गुरु बृजमोहन,

देवेंद्र भी लग जाए काम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥


सागर सागर पार से सिया का,

समाचार लाने वाले,

हनुमान जी तुम,

राम जी के काम आने वाले,

मैंने बोला है प्रसाद तेरे नाम से,

मेरा मिलन करा दो श्री राम से,

मेरा मिलन करा दों श्री राम से ॥

बिगड़ी मेरी बना जा, ओ शेरोवाली माँ (Bigdi Meri Bana Ja O Sheronwali Maa)

बिगड़ी मेरी बना जा,
ओ शेरोवाली माँ,

जया एकादशी पर इन मंत्रों का जाप करें

जया एकादशी के दिन आपको मां लक्ष्मी के इन नामों का जाप जरूर करना चाहिए। इस दिन विधिवत रूप से श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा और उपासना की जाती है।

गृह प्रवेश पूजा विधि

गृह प्रवेश पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू अनुष्ठान है जो नए घर में प्रवेश करने से पहले किया जाता है। आम तौर पर जब व्यक्ति नया घर बनाता है या किसी नए स्थान पर जाता है, तो वहां की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए गृह प्रवेश पूजा की जाती है।

गणपति देवा मेरे गणपति देवा (Ganpati Deva Mere Ganpati Deva)

गणपति देवा मेरे गणपति देवा,
माता तेरी पार्वती,