नवीनतम लेख

मेरा मन पंछी ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ (Mera Man Panchi Ye Bole Ud Vrindavan Jaau)

मेरा मन पंछी ये बोले,

उड़ वृन्दावन जाऊँ,

बृज की लता पता में,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

श्यामा-श्यामा गाऊँ ॥


वृन्दावन की महिमा प्यारे,

कोई ना जाने,

प्रेम नगरिया मनमोहन की,

प्रेमी पहचाने,

वृन्दावन के महिमा प्यारे,

कोई ना जाने,

प्रेम नगरिया मनमोहन की,

प्रेमी पहचाने,

बृज गलियों में झूम-झूम के,

बृज गलियों में झूम-झूम के,

मन की तपन बुझाऊँ,

बृज की लता पता में,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

श्यामा-श्यामा गाऊँ ॥


निधिबन जी में जहाँ कन्हैया,

रास रचाते है,

प्रेम भरी अपनी बाँसुरिया,

आप बजाते है,

निधिबन जी में जहाँ कन्हैया,

रास रचाते है,

प्रेम भरी अपनी बाँसुरिया,

आप बजाते है,

राधा संग नाचे साँवरिया,

राधा संग नाचे साँवरिया,

दर्शन करके आऊँ,

बृज की लता पता में,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

श्यामा-श्यामा गाऊँ ॥


छेल छबीले कृष्ण पीया तेरी,

याद सताती है,

कुहु कुहु कर काली कोयल,

मन तड़पाती है,

छेल छबीले कृष्ण पीया तेरी,

याद सताती है,

कुहु कुहु कर काली कोयल,

मन तड़पाती है,

छीन लिया सब तूने मेरा,

छीन लिया सब तूने मेरा,

यार कहाँ अब जाऊँ,

बृज की लता पता में,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

श्यामा-श्यामा गाऊँ ॥


राधे राधे जपले मनवा,

दुःख मीट जायेंगे,

राधा राधा सुनके कान्हा,

दौड़े आयेंगे,

राधे राधे जपले मनवा,

दुःख मीट जायेंगे,

राधा राधा सुनके कान्हा,

दौड़े आयेंगे,

प्यारे राधा रमण तुम्हारे,

प्यारे राधा रमण तुम्हारे,

चरणों में रम जाऊँ,

बृज की लता पता में,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

श्यामा-श्यामा गाऊँ ॥


मेरा मन पंछी ये बोले,

उड़ वृन्दावन जाऊँ,

बृज की लता पता में,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

मैं राधे-राधे गाऊँ,

श्यामा-श्यामा गाऊँ ॥

आखिरी संकष्टी चतुर्थी पर कैसे करें गणेश पूजा

सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। संकष्टी चतुर्थी प्रमुख रूप से भगवान गणेश जी को समर्पित है। यह प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं (Gopal Gokul Valbhe Priya Gop Gosut Valbham)

गोपाल गोकुल वल्लभे,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभं ।

कभी तो मेरे घर आना, मोरी शारदा भवानी (Kabhi To Mere Ghar Aana Mori Sharda Bhawani)

कभी तो मेरे घर आना,
मोरी शारदा भवानी,

महाकाल तेरी भक्ति ने बवाल कर दिया (Mahakal Teri Bhakti Ne Bawal Kar Diya)

तेरे कलयुग में भी भक्तो ने कमाल कर दिया,
हो जय श्री महाकाल के नारे ने धमाल कर दिया,