नवीनतम लेख

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा (Mera Dil To Deewana Ho Gaya Murli Wale Tera)

मेरा दिल तो दीवाना हो गया,

मुरली वाले तेरा,

मुरली वाले तेरा,

कमली वाले तेरा,

जबसे नजर से नजर मिल गई है,

उजड़े चमन की कली खिल गई है,

नजरों का निशाना हो गया,

मुरली वाले तेरा


प्राणों के प्यारे कहां छुप गये हो,

नैनों के तारे कहां छुप गये हो,

मेरा दिल में ठिकाना हो गया,

मुरली वाले तेरा


तू मेरा प्यारा-प्यारा मैं तेरा पागल,

तेरी नजर ने किया दिल मेरा घायल,

तू तो सबका सहारा हो गया,

मुरली वाले तेरा


दीवानगी ने क्या-क्या दिखाया,

अपना बना के मुझे जग से छुड़ाया,

तू तो सब का निशाना हो गया,

मुरली वाले तेरा

मुझ पर भी दया की कर दो नज़र(Mujh Par Bhi Daya Ki Kardo Najar)

मुझ पर भी दया की कर दो नज़र,
ऐ श्याम सुंदर. ऐ मुरलीधर ।

मेहंदीपुर सालासर, धाम दोनों अमर: भजन (Mehandipur Salasar Dham Dono Amar)

मेहंदीपुर सालासर,
धाम दोनों अमर,

जीवित्पुत्रिका व्रत, शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि

भारत में विभिन्न त्योहारों और व्रतों का महत्व है, जिनमें से एक जीवित्पुत्रिका व्रत है। इसे जीतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए रखती हैं।

माता महादेवी है नाम, विराजी दशरमन में (Mata Mahadevi Hai Naam Viraji Dasharman Main)

माता महादेवी है नाम,
विराजी दशरमन में,