नवीनतम लेख

मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओ एक बार (Mera Chota Sa Sansar Hari Aa Jao Ek Baar)

मेरा छोटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार,

हरी आ जाओ, हरी आ जाओ,

मेरी नैया पार लगा जाओ,

मेरी बिगड़ी आ के बना जाओ,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


लाखो को दरश दिखाया है,

प्रभु मुझको क्यों तरसाया है,

ये कैसी तुम्हारी माया है,

नित बहती है असुवन धार,

नित बहती है असुवन धार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


जब याद तुम्हारी आती है,

तन मन की सुध बिसराती है,

रह रह के मुझे तड़पाती है,

तन मन धन दूँ सब वार,

तन मन धन दूँ सब वार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


मुझको बिछड़े युग बीत गए,

क्यों रूठ प्रभु मेरे मीत गए,

मैं हार गया तुम जीत गए,

अब दर्शन दो साकार,

अब दर्शन दो साकार,

हरी आ जाओ एक बार,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


मेरा छोटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार,

हरी आ जाओ, हरी आ जाओ,

मेरी नैया पार लगा जाओ,

मेरी बिगड़ी आ के बना जाओ,

मेरा छोंटा सा संसार,

हरी आ जाओ एक बार ॥


गोवर्धन पूजा की कथा

गोवर्धन पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान कृष्ण की महिमा और उनके भक्तों के प्रति उनके प्रेम का उत्सव मनाता है। इस त्योहार के दौरान, एक पारंपरिक प्रथा है जिसमें गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाई जाती है।

हम आये है तेरे द्वार, गिरजा के ललना (Hum Aaye Hai Tere Dwar Girija Ke Lalna)

हम आये है तेरे द्वार,
गिरजा के ललना,

हे बांके बिहारी गिरधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में (Hey Banke Bihari Girdhari Ho Pyar Tumhare Charno Mein)

हे बांके बिहारी गिरधारी,
हो प्यार तुम्हारे चरणों में,

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया(Bade Tumhare Hai Upkar Maiya)

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया,
तुमने जो होके दयाल,