नवीनतम लेख

मेरा बजरंगी हनुमान, बड़ा ही अलबेला है (Mera Bajrangi Hanuman Bada Albela Hai)

मेरा बजरंगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है,

बड़ा अलबेला है,

बड़ा ही अलबेला है,

चाहे कितना बड़ा हो काम,

वो करता अकेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


भीर पड़ी जब राम पे भारी,

रावण ने हर ली सिया महतारी,

लाए खोज सिया की,

राम का मिटाया झमेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


अशोक वाटिका में वो ललकारा,

रावण के सैनिकों को भी मारा,

किसी से भी एक भी वार,

गया ना झेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


लक्ष्मण को जब मूर्छा आई,

विकल हो गए तब रघुराई,

लाए संजीवनी का पर्वत,

उठा के अकेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


कहे ‘श्याम’ राम का है वह दीवाना,

सिया जी ने इसे पुत्र ही माना,

सियाराम बसें जिस मन में,

वो भी नवेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥


मेरा बजरंगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है,

बड़ा अलबेला है,

बड़ा ही अलबेला है,

चाहे कितना बड़ा हो काम,

वो करता अकेला है,

मेरा बजरँगी हनुमान,

बड़ा ही अलबेला है ॥

गृह शांति पूजा विधि

हिंदू धर्म में एक परिवार के लिए उसका घर एक मंदिर की तरह होता है। ऐसे में वो नहीं चाहेगा, कि घर में किसी तरह की दिक्कत आए। इसी कारण से लोग घर के लिए गृह शांति पूजा करवाते हैं।

शिव सन्यासी से मरघट वासी से (Shiv Sanyasi Se Marghat Wasi Se)

शिव सन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह,

गुप्त नवरात्रि 12 राशियों पर प्रभाव

साल में आने वाली चारों नवरात्रि का सनातन धर्म के लोगों के लिए खास महत्व है। 30 जनवरी से माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। जिसका समापन अगले महीने 7 फरवरी 2025 को होगा।

श्री रुद्राष्टकम् मंत्र (Sri Rudrashtakam Mantra)

॥ श्रीरुद्राष्टकम् ॥
नमामीशमीशान निर्वाणरूपं
विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम् ।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं
चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम् ॥ १॥ ॥ Shrirudrashtakam ॥
namaamishmishan nirvanarupam
vibhum vyapakam bramvedasvarupam .
nijam nirgunam nirvikalpam niriham
chidakashamakashavasam bhaje̕ham . 1.

यह भी जाने