नवीनतम लेख

माता रानी ने कृपा बरसाई - भजन (Mata Rani Ne Kripa Barsayi)

माता रानी ने कृपा बरसाई

मेरी हर गल पूरी हुंडी आई

माता रानी ने कीती सुनवायी

मेरी हर गल पूरी हुंडी आई


ओने मेरे सारे रह खोल

मेरे सारे रुक्के कम शुद्ध होए

मेरी माया मेरी,

मेरी माया मेरी शुद्ध लेन आई

मेरी हर गल पूरी हुंडी आई


माता रानी आपे दौड़ी दौड़ी आई

एक हर खुशी मेरी झोली पाई

मेरी अम्बे ने,

मेरी अम्बे ने कीट्टी सुनवायी

मेरी हर गल पुरी हुनिद आई


अज मेरी मईया मेरे कर आई

कुशियां दे सागर विच दुबकी लगायी

मेरी दत्ती ने,

मेरी दत्ती ने कीति सुनवायी

मेरी हर गल पूरी हुंडी आई

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना(Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna)

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

श्री परशुराम जी की आरती (Shri Parshuram Ji Ki Aarti)

ॐ जय परशुधारी, स्वामी जय परशुधारी।
सुर नर मुनिजन सेवत, श्रीपति अवतारी॥

कुमार मैने देखे, सुंदर सखी दो कुमार (Kumar Maine Dekhe, Sundar Sakhi Do Kumar)

कुमार मैने देखे,
सुंदर सखी दो कुमार ।

मोक्षदा एकादशी व्रत क्यों विशेष है

मोक्षदा एकादशी सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र और शुभ मानी जाती है। इसे मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है।

यह भी जाने