नवीनतम लेख

मैया मेरी लाज रख ले: भजन (Mata Meri Laaj Rakh Le)

तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,

तेरे ही गुण गाऊं,

ओ माता मेरी लाज रख ले,

लाज रख ले,

और किसके द्वारे पे मैं जाऊं,

मैया जी मेरी लाज रख ले ओ माँ ॥


मिलता नहीं जो कहीं,

सारे संसार में,

मिलता है वो तेरे,

सच्चे दरबार में,

तेरे भरे हैं भंडारे शेरोवाली,

तू जग से निराली,

है पूजे संसार तुझको,

संसार तुझको मैया,

ऊंचे ओ पहाड़ों वाली

है पूजे संसार तुझको मेरी माँ ॥


तेरी ज्योत का है,

उजियारा कण कण में,

तू ही करे दूर अंधियारा,

एक क्षण में,

बुझे दिलों को तू,

रोशन करे है,

जो दुखों से भरे है,

माँ उनको तू देती है खुशी,

देती है खुशी जोतवालिये,

तू झोलियां भरे है मेरी माँ ॥


आया लेके आस मैया,

मैं भी तेरे द्वार पे,

बालक नादान पे तू,

कर उपकार दे,

मुख बालकों से,

कभी ना माँ मोड़े,

ना वादा कभी तोड़े,

माँ करती है प्यार सबको,

प्यार सबक कभी बीच,

मझधार में ना छोड़े,

माँ करती है प्यार सबको मेरी माँ ॥


करूँ मैं आराधना,

सवेरे शाम तेरी माँ,

हो के तू दयाल,

बेड़ी पार कर मेरी माँ,

तेरे द्वार से,

जाऊंगा ना मैं खाली,

ओ मेहरोवाली,

माँ सुन ले तू मेरी विनती,

मेरी विनती खड़ा दर पर,

है लख्खा ये सवाली,

माँ सुन ले तू मेरी विनती ओ माँ ॥


तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,

तेरे ही गुण गाऊं,

ओ माता मेरी लाज रख ले,

लाज रख ले,

और किसके द्वारे पे मैं जाऊं,

मैया जी मेरी लाज रख ले ओ माँ ॥

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर इन मंत्रों का करें जाप

पंचांग के अनुसार, इस वर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसंबर को मनाई जा रही है। हिन्दू धर्म में यह एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा के लिए समर्पित है।

बांके बिहारी लाल, तेरी जय होवे (Banke Bihari Laal, Teri Jai Hove)

बांके बिहारी लाल,
तेरी जय होवे,

करुणामयी किरपामयी, मेरी दयामयी राधे (Karunamayi Kripamayi Meri Dayamayi Radhe)

करुणामयी किरपामयी,
मेरी दयामयी राधे ॥

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे(Dimik Dimik Damru Kar Baje)

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे,
प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

यह भी जाने