नवीनतम लेख
ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।
(ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।)
भाग्य उदय हो जाएं हमारे, अपने दरस दिखा जाओ।
(ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।)
देर करो न आज भवानी, सफल करो माता जिंदगानी।
देर करो न आज भवानी, सफल करो माता जिंदगानी।
मेरे मन को निर्मल कर दो, भक्ति भाव जगा जाओ।
(ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।)
तरस रहे हैं नैन हमारे, बाठ निहारत सांझ सकारे।
तरस रहे हैं नैन हमारे, बाठ निहारत सांझ सकारे।
दीप द्वारे रख में बैठी, अपने ज्योत जला जाओ।
(ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।)
ये बेनाम शरण तेरी आई, हम पर भी मां हो करुणाई।
ये बेनाम शरण तेरी आई, हम पर भी मां हो करुणाई।
आँगन बिन माता लगे सूना, अमृत रस बरसा जाओ।
(ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।)
ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।
(ममतामयी मां हे जगदम्बे, मेरे घर भी आ जाओ।)
भाग्य उदय हो जाएं हमारे, अपने दरस दिखा जाओ।