नवीनतम लेख

माखन खा गयो माखनचोर(Makhan Kha Gayo Makhan Chor)

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

पकड़ो पकड़ो दौड़ो दौड़ो,

कान्हा भागा जाये,

कभी कुंज में, कभी कदम पे,

हाथ नहीं ये आये,

गोकुल की गलियों में मच गया शोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


संग में सखाओं की टोली खड़ी,

माखन चुराने की आदत पड़ी,

ऊँची मटकिया में माखन धरो,

आँगन में माखन बिखरो पड़ो,

हाथ नहीं आये झपट के खाय,

गटक गटक माखन गटकाए,

अरे यही रोज़ का इसका दौर,

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


मुख दधि लागे कन्हैया भागे,

पीछे पीछे गोपियाँ कन्हैया आगे,

कहाँ भागो जावे है माखन चुराए,

दूंगी उल्हानो मैं तेरे घर जाये,

पकड़ो ग्वालिन कन्हैया को हाथ,

लाई नंदद्वारे कन्हैया को साथ,

आयो तेरो लाला मेरी मटकी फोड़,

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


क्यों रे कन्हैया क्यों घर घर जाये,

नित नित काहे उल्हानो लाये,

घर की गैयन को माखन न भाय,

घर घर जाय काहे माखन चुराए,

माता यशोदा से नैना चुराए,

मन ही मन कान्हा मुस्काय,

ऊखल से बांधो खुल गयी डोर

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


कान्हा की अखियन में आंसू भरे,

कैसे यशोदा माँ धीरज धरे,

माखन मिश्री का भोग लगाय,

रूठे कन्हैया को लीनो मनाय,

लीला धारी की लीला अपार,

बोलो कन्हैया की जय जय कार,

माखन चोर नहीं ये है चित चोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥


नटखट नटखट नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

पकड़ो पकड़ो दौड़ो दौड़ो,

कान्हा भागा जाय,

कभी कुंज में कभी कदम पे,

हाथ नहीं ये आये,

गोकुल की गलियों में मच गया शोर,

माखन खा गयो माखनचोर,

चित्त चुरा गयो नंदकिशोर,

माखन खा गयो माखनचोर ॥

गुरु बिन घोर अँधेरा संतो (Guru Bina Ghor Andhera Re Santo)

गुरु बिन घोर अँधेरा संतो,
गुरु बिन घोर अँधेरा जी ।

सांवरा जब मेरे साथ है(Sanwara Jab Mere Sath Hai)

सांवरा जब मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है ।

श्री राम तेरी महिमा से - भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

श्री राम तेरी महिमा से,
काम हो गया है,

ललिता देवी मूल मंत्र और स्तोत्र

ललिता जयंती का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। अगर व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ मां की पूजा करे तो मां उसे शक्ति प्रदान करती हैं।

यह भी जाने