नवीनतम लेख

मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है,

दिन दुखियो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


आपकी रहमत से मिलती,

इज़्ज़त की दो रोटियाँ,

आपकी रहमत से मिलती,

इज़्ज़त की दो रोटियाँ,

हम ग़रीबो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


क्या मुक़द्दर का भरोसा,

साथ दे या ना भी दे,

क्या मुक़द्दर का भरोसा,

साथ दे या ना भी दे,

मेरी किस्मत का सितारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,

है भरोसा आप पर,

मैं भला चिंता करूँ क्यूँ,

है भरोसा आप पर,

मेरा ये परिवार सारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


ये जहा तो है भिखारी,

माँ के दर पे मांग ले,

ये जहा तो है भिखारी,

माँ के दर पे मांग ले,

जन्नत और मुक्ति का द्वारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥


मईया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है,

दिन दुखियो का गुज़ारा,

आपके चरणों में है,

मैया ये जीवन हमारा,

आपके चरणों में है ॥

लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगाली(Leke Pooja Ki Thali Jyot Man Ki Jagali)

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली

Main Balak Tu Mata Sherawaliye (मैं बालक तू माता शेरां वालिए)

मैं बालक तू माता शेरां वालिए,
है अटूट यह नाता शेरां वालिए ।
शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ,
मेहरा वालिये माँ, ज्योतां वालिये माँ ॥
॥ मैं बालक तू माता शेरां वालिए...॥

सामने आओगे या आज भी (Samne Aaoge Ya Aaj Bhi)

सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
सामने आओंगे या आज भी परदा होगा,

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे (Vaishnav Jan To Tene Kahiye Je)

वैष्णव जन तो तेने कहिये,
जे पीड परायी जाणे रे ।

यह भी जाने