नवीनतम लेख

मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैं भी हार के आया तेरे पास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


कहते है सारे तू है सबका सहारा,

तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,

कहते है सारे तू है सबका सहारा,

तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,

तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,

तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,

दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,

तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,

मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने,

पर मेरा दिल मैया इतना ही माने,

मुझे रख लेगी अपने तू साथ,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


मैया सुनले मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैं भी हार के आया तेरे पास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥

राहो में फूल बिछाऊँगी(Raho Mein Phool Bichaungi)

राहों में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,

राम कहने से तर जाएगा (Ram Kahne Se Tar Jayega Par Bhav Se Utar Jayega)

राम कहने से तर जाएगा,
पार भव से उतर जायेगा।

छठ पूजा: कांच ही बांस के बहंगिया (Chhath Puja: Kanch Hi Bans Ke Bahangiya)

कांच ही बांस के बहंगिया,
बहंगी लचकत जाय

सब देव चले महादेव चले(Sab Dev Chale Mahadev Chale)

सब देव चले महादेव चले,
ले ले फूलन के हार रे,