नवीनतम लेख

मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैं भी हार के आया तेरे पास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


कहते है सारे तू है सबका सहारा,

तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,

कहते है सारे तू है सबका सहारा,

तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,

तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,

तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,

दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,

तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,

मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने,

पर मेरा दिल मैया इतना ही माने,

मुझे रख लेगी अपने तू साथ,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥


मैया सुनले मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैं भी हार के आया तेरे पास,

सहारा मुझे दे दातिए,

मैया सुनलें मेरी अरदास,

सहारा मुझे दे दातिए ॥

गणपति जी गणेश नू मनाइये (Ganpati Ji Ganesh Nu Manaiye)

गणपति जी गणेश नू मनाइये,
सारे काम रास होणगे,

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर कैसे करें तर्पण

मार्गशीर्ष माह भगवान कृष्ण, जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। ऐसे में इस माह में जो पूर्णिमा तिथि आती है।