नवीनतम लेख

मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


यहाँ कोई नही अपना,

एक तेरा सहारा है,

तेरा सहारा है,

एक तेरा सहारा है मैया,

मैंने देख लिया सबको,

अब तुमको पुकारा है,

कही डूब ना जाऊं मैं,

मेरा हाथ पकड़ रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


चरणों में रहूं तेरी,

बस अर्ज यही मेरी,

है अर्ज यही मेरी,

बस विनती यही मेरी,

स्वीकार करो अर्जी,

अब हो ना कही देरी,

अब दर पे तुम्हारे ही,

मुझको जीना मरना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


जानें त्रिपुर भैरवी की महिमा

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन मां भगवती त्रिपुर भैरवी की जयंती मनाई जाती है। यह दिन मां त्रिपुर भैरवी की उत्पत्ति के रूप में मनाया जाता है जो शक्ति और साधना की प्रतीक हैं।

शक्ति दे मां शक्ति दे मां (Shakti De Maa Shakti De Maa)

पग पग ठोकर खाऊं, चल ना पाऊं, कैसे आऊं मैं घर तेरे।
शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ॥

भजमन शंकर भोलेनाथ - भजन (Bhajman Shankar Bholenath)

भजमन शंकर भोलेनाथ,
डमरू मधुर बजाने वाले,

जोगी भेष धरकर, नंदी पे चढ़कर (Jogi Bhesh Dharkar Nandi Pe Chadhkar)

जोगी भेष धरकर,
नंदी पे चढ़कर ॥