नवीनतम लेख

मैया सदा मुझ पर, किरपा की नजर रखना (Maiya Sada Mujh Par Kirpa Ki Nazar Rakhna)

मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


यहाँ कोई नही अपना,

एक तेरा सहारा है,

तेरा सहारा है,

एक तेरा सहारा है मैया,

मैंने देख लिया सबको,

अब तुमको पुकारा है,

कही डूब ना जाऊं मैं,

मेरा हाथ पकड़ रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


चरणों में रहूं तेरी,

बस अर्ज यही मेरी,

है अर्ज यही मेरी,

बस विनती यही मेरी,

स्वीकार करो अर्जी,

अब हो ना कही देरी,

अब दर पे तुम्हारे ही,

मुझको जीना मरना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


मैया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

मैं दास तुम्हारा हूँ,

इतनी तो खबर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

नजर रखना नजर रखना,

मुझ पर रखना नजर रखना,

मईया सदा मुझ पर,

किरपा की नजर रखना ॥


शिवरात्रि की महिमा अपार (Shivratri Ki Mahima Apaar)

शिवरात्रि की महिमा अपार,
पूजा शिव की करो,

माघ शुक्ल की जया नाम की एकादशी (Magh Shukal Ki Jya Naam Ki Ekadashi)

पाण्डुनन्दन भगवान् कृष्ण से हाथ जोड़ कर नम्रता पूर्वक बोले हे नाथ ! अब आप कृपा कर मुझसे माघ शुक्ल एकादशी का वर्णन कीजिए उस व्रत को करने से क्या पुण्य फल होता है।

घर में आओ लक्ष्मी माता (Mere Ghar Aao Laxmi Maa)

घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ।