नवीनतम लेख

मैया ना भुलाना, हमको (Maiya Na Bhulana Humko )

मैया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना,

मेरे घर में तुम सदा आती रहना,

तेरा है परिवार तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


छोटा सा परिवार है मेरा,

छोटा सा संसार है,

मेरे सिर पे हाथ हो तेरा,

बस इतनी दरकार है,

इससे ज्यादा मैया,

तुमसे क्या कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


किसको क्या बतलाऊ मैं,

किसके द्वारे जाऊ,

तुझको अपने दिल की सुना के,

चैन बड़ा मैं पाऊ,

जो कहना बस,

तेरे आगे ही कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


कुछ भी अगर देना मुझको तो,

मैया इतना देना,

मेरे इस परिवार के सिर पे,

अपना हाथ रख देना,

कहे ‘पवन’ के बार बार,

ये ही कहना,

तेरा है परिवार,

तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥


मैया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना,

मेरे घर में तुम सदा आती रहना,

तेरा है परिवार तू संग में रहना,

मईया ना भुलाना,

हमको ना भुलाना ॥

जय महेश जय महादेवा (Jay Mahesh Jay Mahadeva)

तेरे दर पे आ तो गया हूँ,
राह दिखा दे मुझको काबिल कर दे,

अम्बे कहा जाये जगदम्बे कहा जाये: भजन (Ambe Kaha Jaye Jagdambe Kaha Jaye)

अम्बे कहा जाये जगदम्बे कहा जाये,
बोल मेरी मैया तुझे क्या कहा जाये ॥

हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

गिरा जा रहा हूँ, उठा लो उठा लो(Gira Ja Raha Hu Utha Lo)

प्रभु अपने दर से, अब तो ना टालो,
गिरा जा रहा हूँ, उठा लो उठा लो,