नवीनतम लेख

मैया मैं तेरी पतंग (Maiya Main Teri Patang)

मैया मैं तेरी पतंग,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


बड़ी मुश्किल दे नाल मिलया,

मैनु तेरा द्वारा ऐ,

मैनु तेरा द्वारा ऐ,

मैनु इको तेरा आसरा,

नाल तेरा सहारा ऐ,

नाल तेरा सहारा ऐ,

हूण तेरे ही भरोसे,

हूण तेरे ही भरोसे,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


इहना चरणा कमला नालो,

मैनु दूर हटावी ना,

मैनु दूर हटावी ना,

इस झूठे जग दे अंदर,

मेरा पेचा लायी ना,

मेरा पेचा लायी ना,

जे कट गई ता दाती,

जे कट गई ता दाती,

फिर मैं लुट्टी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


मैया मैं तेरी पतंग,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे (Mera Koi Na Sahara Bin Tere)

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,
ओ शिव शंकर मेरे,

जैसे होली में रंग, रंगो में होली (Jaise Holi Mein Rang Rango Mein Holi)

जैसे होली में रंग,
रंगो में होली

जबसे बरसाने में आई, मैं बड़ी मस्ती में हूँ(Jab Se Barsane Me Aayi Main Badi Masti Me Hun)

जबसे बरसाने में आई,
मैं बड़ी मस्ती में हूँ,

कब है सकट चौथ

हिन्दू धर्म में सकट चौथ का एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान माना गया है। यह मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली के लिए करती हैं। इस दिन भगवान गणेश और माता पार्वती की पूजा की होती है।

यह भी जाने