नवीनतम लेख

मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो (Maiya Kripa Kar Do Jholi Meri Bhar Do)

[माँ नाम लेना कोई शर्म नहीं है,

इससे बड़ा तो कोई करम नहीं है,

जिसमे माता की पूजा का जिक्र न हो,

ऐसा तो दुनिया में कोई धर्म नहीं है ]


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


भक्तो की करती हरदम रखवाली हो

हर संकट को पलभर में तुम टाली हो

फिर क्यों नहीं तुम पर,

भला अभिमान करेंगे

तेरा ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


मेरी विनती सुनकर मत ठुकरा देना

अपना बालक जान मुझे अपना लेना

अर्पण तुम्हारी सेवा में हम प्राण करेंगे

तेरा ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


दृष्टि दया शर्मा पे माँ अब तो करदो

अपने भक्तो की मैया झोली भरदो

हरदम तुम्हारे नाम का गुणगान करेंगे

नित ध्यान करेंगे ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।


मैया कृपा करदो,

झोली मेरी भरदो ।

तेरी दया का हम,

सदा गुणगान करेंगे ।

तेरा ध्यान करेंगे ।

मैया कृपा कर दो,

झोली मेरी भरदो ।

वृश्चिक संक्रांति की पूजा विधि

संक्रांति मतलब सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना और इसका वृश्चिक राशि में प्रवेश वृश्चिक संक्रांति कहलाता है। यह दिन सूर्य देव की विशेष पूजा और दान करने के लिए शुभ है और व्यक्ति के भाग्योदय में होता है।

श्री तुलसी मैया की आरती

जय जय तुलसी माता, सब जग की सुखदाता,
सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपर,

चंद्र दर्शन का महत्व क्या है

मार्गशीर्ष माह हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना गया है। इस माह में चंद्र दर्शन का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र दर्शन करने से व्यक्ति के जीवन में शांति और समृद्धि का आगमन होता है। चंद्र देव को मन का कारक और मानसिक संतुलन का प्रतीक माना गया है।

चैत्र के साथ कार्तिक मास में भी मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव, जानिए क्या है हनुमान के दो जन्मोत्सव मनाने का रहस्य

बल, बुद्धि और विद्या के देव माने जानें वाले हनुमान जी की जयंती भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण जगह रखती है। यह पर्व उन भक्तों के लिए विशेष होता है जो जीवन में भक्ति, शक्ति और साहस को महत्व देते हैं।