नवीनतम लेख

मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है (Main To Jhoom Jhoom Nachu Re Aaj Maiya Ghar Aayi Hai)

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैंने तो मैया से अर्जी लगाई,

मैया भी खुश होके सिंह चढ़ी आई,

मैं तो माता के दरश पाउँ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


कीर्तन कराया श्रृंगार है सजाया,

ज्योत है जगाई और भोग है लगाया,

मैं तो मैया के मन भाऊ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैया तो भक्तो पे करुणा लुटाए,

ममता का आँचल माँ सिर पे फिराए,

मैं तो चरणों में झुक जाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


आज मेरी खुशियों का ना ही ठिकाना,

कहता ‘रवि’ है मिला सुख का खजाना,

मैं तो भक्ति में खो जाऊ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैं तो झूम झूम नाचू रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥

गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में (Ganapati Aaj Padharo Shri Ramaji Ki Dhun Me)

गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।

माघ माह में कैसे करें गंगा स्नान?

हिंदू धर्म में माघ माह का विशेष महत्व है। इस साल 14 जनवरी से माघ माह शुरू हो रहा है। माघ माह कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के पहले दिन से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक चलता है।

आ लौट के आजा हनुमान (Bhajan: Aa Laut Ke Aaja Hanuman)

आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं ।

तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू: भजन (Tori Bagiya Mein Aam Ki Daal Koyal Bole Kuhu Kuhu)

तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥

यह भी जाने