नवीनतम लेख

मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है (Main To Jhoom Jhoom Nachu Re Aaj Maiya Ghar Aayi Hai)

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैंने तो मैया से अर्जी लगाई,

मैया भी खुश होके सिंह चढ़ी आई,

मैं तो माता के दरश पाउँ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


कीर्तन कराया श्रृंगार है सजाया,

ज्योत है जगाई और भोग है लगाया,

मैं तो मैया के मन भाऊ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैया तो भक्तो पे करुणा लुटाए,

ममता का आँचल माँ सिर पे फिराए,

मैं तो चरणों में झुक जाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


आज मेरी खुशियों का ना ही ठिकाना,

कहता ‘रवि’ है मिला सुख का खजाना,

मैं तो भक्ति में खो जाऊ आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥


मैं तो झूम झूम नाचू रे आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो माता के गुण गाऊं आज,

आज मैया घर आयी है,

मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,

आज मैया घर आयी है ॥

कार्तिक पूर्णिमा पूजा विधि

दू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व है। यह दिन भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

खरमास माह में तुलसी पूजा का महत्व

सनातन धर्म में तुलसी का खास महत्व है। तुलसी को लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है। इसलिए, बिना तुलसी के श्रीहरि की पूजा पूरी नहीं मानी जाती। सभी घरों में सुबह-शाम तुलसी पूजा की जाती है।

यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है (Yahi Wo Tantra Hai Yahi Wo Mantra Hai )

बम भोले बम भोले बम बम बम,
यही वो तंत्र है यही वो मंत्र है,

यह भी जाने