नवीनतम लेख

मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी - भजन (Main To Apne Shyam Ki Diwani Ban Jaungi)

मैं तो अपने श्याम की,

दीवानी बन जाउंगी,

दीवानी बन जाउंगी,

मस्तानी बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की,

दिवानी बन जाउंगी ।


जब मेरे श्याम जी को भूख लगेगी,

माखन की मटकी और मिश्री बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की दिवानी बन जाउंगी ।


जब मेरे श्याम जी को प्यास लगेगी,

मीठी मीठी दहिया की लस्सी बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की दिवानी बन जाउंगी ।


जब मेरे श्याम जी को नींद आएगी,

रेशम की चादर और तकिया बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की दिवानी बन जाउंगी ।


‘चित्र विचित्र’ ने शोर मचाया,

मन मोहन के मन की रानी बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी ।


मैं तो अपने श्याम की,

दीवानी बन जाउंगी,

दीवानी बन जाउंगी,

मस्तानी बन जाउंगी,

मैं तो अपने श्याम की,

दिवानी बन जाउंगी ।

श्री लक्ष्मी चालीसा

मातु लक्ष्मी करि कृपा, करो हृदय में वास ।
मनोकामना सिद्ध करि, परुवहु मेरी आस ॥

तुम राम के पुजारी, हो बाल ब्रम्हचारी(Tum Ram Ke Pujari Ho Bal Brahmachari)

तुम राम के पुजारी,
हो बाल ब्रम्हचारी,

दर्श अमावस्या के खास उपाय

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन खान-पान से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

राम नाम तू जप ले रे बंदे, बनेंगे तेरे काम(Ram Naam Tu Japle Re Bande Banenge Tere Kaam)

राम नाम तू जप ले रे बंदे,
बनेंगे तेरे काम,