नवीनतम लेख

महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है (Mahakal Ki Gulami Mere Kam Aarhi Hai)

उनकी ही कृपा से

एकदम मस्त जिंदगी है

और गुजरा हूँ जिधर से

मुझे इज्जत ही मिली है

महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है


भोले कि भक्ति का है एक ही है कायदा

इसमें तो मिले बस फायदा ही फायदा

मैंने भी तो कि है भक्ति तेरे नाम की

बिगड़ी बनादी तूने मेरे नाम की

महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे


मेरी मंजिल है अलग

मेरा मकसद है अलग

मै हूँ तेरा ही दीवाना,

दीवाना, दीवाना


मुझे छेड़े ना जमाना

मै हूँ भोले का दीवाना

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे


मेरी फूलो कि दुकान

मेरा बन गया मकान

तेरी ही कृपा मुझे मिला ये मुकान

मेर उज्जैन के महाकाल

मेर उज्जैन के महाकाल


मेरे भोले की सवारी आई

शिव जी की सवारी आयी

आई उज्जैन नगरिया

शिव जी की सवारी आयी


सारे मिल नाचो गाओ धूम मचाओ

हर हर महादेव नारा लगाओ

देखो सोने कि मुरतिया बोले सुरतिया

देखो मोहनी मुरतिया शिव जी सवारी


मेरे भोले कि सवारी आई

शिव जी कि सवारी आयी

आई उज्जैन नगरिया

शिव जी कि सवारी आयी


महाकाल मेरे, महाकाल मेरे

महाकाल मेरे, महाकाल मेरे


उनकी ही कृपा से

एकदम मस्त जिंदगी है

और गुजरा हूँ जिधर से

मुझे इज्जत ही मिली है

महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है


महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है

महाकाल की गुलामी

मेरे काम आ रही है

मैं कितना अधम हूँ, ये तुम ही जानो (Main Kitna Adham Hu Ye Tum Hi Jano)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

भगवान बुद्ध वन्दना (Bhagwan Buddha Vandana)

नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।

भर दों झोली मेरी गणराजा (Bhar Do Jholi Meri Ganraja)

भर दो झोली मेरी गणराजा,
लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् (Ath Devyaparadha Kshamapana Stotram)

देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्, माँ दुर्गा का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने लिखा था। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ और कानों को सुख देने वाली स्तुतियों में से एक है।

यह भी जाने