नवीनतम लेख

माँ तेरे लाल बुलाए आजा(Maa Tere Lal Bulaye Aaja)

माँ तेरे लाल बुलाए आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा,

माँ तेरे लाल बुलाए आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा ॥


तेरे बिन माँ कोई हमारा नहीं,

हमें माँ किसी का सहारा नहीं,

माँ तुझ बिन किसी को पुकारा नहीं,

है तेरे सवाली मैया तुझसे ही सवाल है,

तेरे बिन बच्चो का हुआ माँ बुरा हाल है,

माफ़ करदे माँ ख़ताये आजा,

माफ़ करदे माँ ख़ताये आजा,

सुनले बच्चो की सदाए आजा,

माँ तेरे लाल बुलाएं आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा ॥


है तूफान गम का बचाले हमें,

माँ आँचल में अपने छुपा ले हमे,

तू चरणों से अपने लगा ले हमें,

आजा माँ दीदार दे,

बच्चो को अपना प्यार दे,

भूल हो गई कोई माँ तो,

उसे तू बिसार दे,

भूलें मेरी बिसार दे,

रूठती नहीं मायें आजा,

माँ तेरे लाल बुलाएं आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा ॥


माँ तेरे लाल बुलाए आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा,

माँ तेरे लाल बुलाए आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा ॥

भोले तेरी बंजारन (Bhole Teri Banjaran)

बंजारन मैं बंजारन,
भोले तेरी बंजारन,

मंगलवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी से जुड़ा हुआ है। यह दिन उनके भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना करने के लिए निर्धारित किया गया है।

ऐसा है सेवक श्री राम का (Aisa Hai Sewak Shree Ram Ka)

सेवा में गुजरे,
वक्त हनुमान का,

जय रघुनन्दन, जय सिया राम (Jai Raghunandan Jai Siya Ram Bhajan)

जय रघुनन्दन, जय सिया राम ।
भजमन प्यारे, जय सिया राम ।

यह भी जाने