नवीनतम लेख

माँ की लाल रे चुनरिया(Maa Ki Laal Re Chunariya)

माँ की लाल रे चुनरिया,

देखो लहर लहर लहराए,

माँ की नाक की नथनिया,

दमदम दमदम दमकी जाए,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥


मंदिर लाल ध्वजाएं न्यारी,

देखो फर फर फर फेहराये,

लाखो नर नारी दर जाए,

माँ की जय जय कार लगाएं,

ऊँचे पर्वत पे महारानी,

बैठी है आसान को सजाये,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥


माँ सोलह सिंगार सजाये,

मोहिनी मूरत मन को भाये,

होती आरती शाम सवेरे,

जगमग माँ की ज्योत जलाएं,

हनुमत भैरो चंवर दुराये,

माँ की शोभा वर्णी ना जाए,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥


तूने भक्त अनेको उबारे,

माँ लाखों दानव संहारे,

जो भी शरण में तेरे आये,

मैया भव से पार उतारे,

तेरी लीला सभी बखाने,

सारा जग तेरे गुण गाये,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥


माँ तुमने संसार रचाया,

कण कण माँ तुमने उपजाया,

हर प्राणी में तेरा साया,

सारा जग माँ तेरी माया,

मेरा तन मन मैया तेरा,

बस तेरे ही माँ गुण गाये,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥


तेरे दर का प्यार वो पाएं,

मैया तू जिसको बुलवाये,

जिसको दाती माँ अपनाये,

उसको कभी न कष्ट सताये,

मैया एक सिवा दर तेरे,

दूजा कोई दर ना भाये,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥


महिमा तेरी वेद बखाने,

ब्रम्हा विष्णु शंकर माने,

नारद लेके वीणा तेरी,

तीनो लोक तुझे बखाने,

राधा सीता तू सावित्री,

तेरी गाथा कहीं ना जाए,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥


शुम्भ निशुम्भ को तुमने मारा,

मैया जग का कष्ट निवारा,

ध्यानु और आल्हा ने ध्याया,

तारा को माँ भव से तारा,

वो जगराता हो ना पूरा,

जिसमे तेरे को ना ध्याये,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥


माँ की लाल रे चुनरिया,

देखो लहर लहर लहराए,

माँ की नाक की नथनिया,

दमदम दमदम दमकी जाए,

माँ की लाल रे चुनरियाँ,

देखो लहर लहर लहराए ॥

महालक्ष्म्यष्टकम् (Mahalakhtam)

नमस्तेऽस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते।
शङ्खचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥

हेरी सखी मंगल गावो री.. (Mangal Geet: Heri Sakhi Mangal Gavo Ri..)

चोख पुरावो, माटी रंगावो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे

घर आये राम लखन और सीता(Ghar Aaye Ram Lakhan Aur Sita)

घर आये राम लखन और सीता,
अयोध्या सुन्दर सज गई रे,

हरछठ (Har Chhath)

हरछठ या हलछठ पर्व के दिन व्रत रखने से संतान-सुख की प्राप्ति होती है। अब आपके दिमाग में हरछठ व्रत को लेकर कई सवाल आ रहे होंगे। तो आइए आज भक्त वत्सल के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हरछठ पर्व क्या है और इसमें व्रत रखने से हमें क्यों संतान प्राप्ति होती है?

यह भी जाने