नवीनतम लेख

माँ अंजनी के लाल, कलयुग कर दियो निहाल(Maa Anjani Ke Lal Kalyug Kar Diyo Nihaal)

माँ अंजनी के लाल,

कलयुग कर दियो निहाल,

ओ पवनपुत्र हनुमान,

तुम श्रीराम के सेवक हो,

श्रीराम के सेवक हो,

शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

ओ पवनपुत्र हनुमान,

तुम श्रीराम के सेवक हो ॥


तू माँ अंजनी का जाया,

शिव अवतारी कहलाया,

पाकर के अद्भुत शक्ति,

संसार में मान बढ़ाया,

तेरी सूरत कुछ कपि सी,

तेरी सूरत कुछ कपि सी,

कुछ मानव सी सुहाय,

मन मे राम समाये,

और तन सिंदूर रमाये,

तेरी छाती बज्र समान,

तुम श्री राम के सेवक हो,

श्रीराम के सेवक हो ॥


जब हरण हुआ सीता का,

कुछ पता नही लग पाया,

तूने जाके लंका नगरी,

मैया का पता लगाया,

तूने राक्षश सब पछाड़े,

तूने राक्षश सब पछाड़े,

गरजे और फिर दहाड़े,

गिन गिन कर दिए गिराय,

संकट काटे पलभर में,

जाकर रावण के घर में,

सब लंका दिए जलाय,

तुम श्री राम के सेवक हो,

श्रीराम के सेवक हो ॥


सब रोग दोष मिट जावे,

जो हनुमान को ध्यावे,

चाहे कैसा भी हो संकट,

श्री हनुमत दूर भगावे,

झूठा है जग ये सारा,

झूठा है जग ये सारा,

मतलब का भाईचारा,

ये मोह माया जंजाल,

तू रामभक्त को ध्याले,

संग अपनी प्रीत लगाले,

संकटमोचन कहलाय,

तुम श्री राम के सेवक हो,

श्रीराम के सेवक हो ॥


माँ अंजनी के लाल,

कलयुग कर दियो निहाल,

ओ पवनपुत्र हनुमान,

तुम श्रीराम के सेवक हो,

श्री राम के सेवक हो,

शिव शंकर के अवतार,

मेरे बालाजी सरकार,

ओ पवनपुत्र हनुमान,

तुम श्रीराम के सेवक हो ॥

कब है मकर संक्रांति

मकर संक्रांति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व होता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। तब ये पर्व मनाया जाता है। इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा।

गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में (Ganapati Aaj Padharo Shri Ramaji Ki Dhun Me)

गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।

बांटो बांटो मिठाई मनाओ ख़ुशी (Banto Banto Mithai Manao Khushi)

बांटो बांटो मिठाई मनाओ खुशी,
मुँह मीठा करवाओ अवध वासियो ।

गणपति देवा मेरे गणपति देवा (Ganpati Deva Mere Ganpati Deva)

गणपति देवा मेरे गणपति देवा,
माता तेरी पार्वती,

यह भी जाने