नवीनतम लेख

लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है (Lal Langote Wale Veer Hanuman Hai)

लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है,

हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


बजरंगी का हूँ मैं दीवाना,

हर दम गाऊं यही तराना,

तेरा ही इस जीवन पर एहसान है ॥


हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


तू मेरा मैं तेरा प्यारे,

ये जीवन अब तेरे सहारे,

बजरंगी ही सब भक्तों की जान है ॥


हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

बजरंगी से ही भक्तों का सामान है ॥


हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


तुझको अपना मान लिया है,

जीवन तेरे नाम किया है,

‘गुरु ब्रजमोहन देवेंद्र’ का तुझसे मान है ॥


हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥


लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है,

हनुमान गढ़ी में बैठे,

अयोध्या की शान है,

लाल लंगोटे वालें वीर हनुमान है ॥

धन्य वह घर ही है मंदिर, जहाँ होती है रामायण (Dhanya Wah Ghar Hi Hai Mandir Jahan Hoti Hai Ramayan)

धन्य वह घर ही है मंदिर,
जहाँ होती है रामायण,

तुलसा कर आई चारों धाम (Tulsa Kar Aai Chaaron Dham)

तुलसा कर आई चारों धाम,
जाने कहां लेगी विश्राम ।

भानु सप्तमी कब है ?

भानु सप्तमी एक महत्वपूर्ण तिथि है जो सूर्य देव की पूजा और आराधना के लिए समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से सूर्यदेव की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है।

महाशिवरात्रि व्रत कथा प्रारम्भ (Mahashivratri Vrat Katha Prarambh)

भगवान शिव की महिमा सुनकर एक बार ऋषियों ने सूत जी से कहा- हे सूत जी आपकी अमृतमयी वाणी और आशुतोष भगवान शिव की महिमा सुनकर तो हम परम आनन्दित हुए।

यह भी जाने