नवीनतम लेख

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,


सबसे पहले मुझे जगाओ,

फिर गंगा जल से नहलाओ,

नई नई पोशाक बनाओ,

बदल बदल कर के पहनाओ.

केसर चन्दन तिलक लगाओ,

गल फूलो की माल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,

कमर बांध सोने की तगड़ी,

नए नए आभूषण लाओ,

प्रेम भाव से मुझे सजाओ,

पैरो में पैजनियां बांधो,

फिर देखो मेरी चाल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


माखन मिश्री मुझे खिलाओ,

केसर डालके दूध पिलाओ,

पापु शर्मा भजन सुनाओ,

सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,

झूमो नाचो गाओ,

लेकर हाथो में कड़ताल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,


लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

सजा दो घर को गुलशन सा (Sajado Ghar Ko Gulshan Sa)

सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए हैं,

बता मेरे यार सुदामा रै (Bata Mere Yaar Sudama Re)

बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया ।

गणपति तुम सब गण के राजा (Ganpati Tum Sab Gan Ke Raja)

गणपति तुम सब गण के राजा,
गणपति तुम सब गण के राजा,

चले है भोला, सज धज के - भजन (Chale Hai Bhola Saj Dhaj Ke)

भोला तन पे भस्म लगाये,
मन में गौरा को बसाये,

यह भी जाने