नवीनतम लेख

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is kadar Hua Shiv Pe Asar)

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

शुभ घड़ी आ गई फिर ख़ुशी छा गई,

रूप शिव जी का तेरे तो मन भा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


क्या वो बारात थी नाथो के नाथ की,

शिव से मिलने को गोरा भी बेताब थी,

आरती के दिए फूल माला लिए,

शिव के स्वागत में सारा नगर आ गया,

शिव के स्वागत में सारा नगर आ गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


देव गण झूमते भूत भी नाचते,

इनकी हुंकार सुनके सभी कांपते,

भोले लीला करे सखियाँ सारी डरे,

देखा गोरा ने मन उनका चकरा गया,

देखा गोरा ने मन उनका चकरा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


गोरा सोचे मेरा तो ये शंकर नहीं,

आँखे खोली तो शिव जैसा सुन्दर नहीं,

देखि सुन्दर छवि करते अचरज सभी,

ये चमत्कार कैसा गजब ढा गया,

ये चमत्कार कैसा गजब ढा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


खुश हिमाचल हुए माँ ने तोहफे दिए,

गोरा तैयार थी अब विदा के लिए,

छूटा बाबुल का घर चली शिव के नगर,

शिव की लीला सुनी तो मगन हो गया,

शिव की लीला सुनी तो मगन हो गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

शुभ घड़ी आ गई फिर ख़ुशी छा गई,

रूप शिव जी का तेरे तो मन भा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥

कालाष्टमी की पौराणिक कथा

सनातन हिंदू धर्म में, कालाष्टमी का पर्व शक्ति, साहस, भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव के भैरव स्वरूप की उपासना करने से जातक के जीवन के सभी कष्ट खत्म हो जाते हैं।

मां दुर्गा की पूजा इस विधि से करें

मां दुर्गा का रूप शक्ति और वीरता का प्रतीक है। वे राक्षसों और असुरों से संसार को बचाने वाली देवी हैं। उनकी पूजा से व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक बल मिलता है।

अरे माखन की चोरी छोड़ साँवरे मैं समझाऊँ तोय (Are Makhan Ki Chori Chhod Sanvare Main Samjhau Toye)

अरे माखन की चोरी छोड़,
साँवरे मैं समझाऊँ तोय,

मासिक दुर्गाष्टमी व्रत कथा और महत्व

मासिक दुर्गाष्टमी हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों में से एक है। यह व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा और व्रत किए जाते हैं।

यह भी जाने