नवीनतम लेख

करते सब पर दया की नज़र, शिव भोले शंकर: भजन (Karte Sab Pe Daya Ki Najar Shiv Bhole Shankar)

करते सब पर दया की नज़र,
शिव भोले शंकर,
बाबा भोले बाबा बाबा भोले बाबा,
बाबा भोले बाबा बाबा भोले बाबा ॥

माथे पे चंदा जटाओं में गंगा,
कर में त्रिशूल में सोहे गले में भुजंगा,
घूमते नंदी पे बैठकर,
शिव भोले शंकर,
करते सब पर दया की नजर,
शिव भोले शंकर ॥

देव असुर मानव जपे इनकी माला,
त्रिलोक में शिव का है बोलबाला,
बांटते सबको मनचाहा वर,
शिव भोले शंकर,
करते सब पर दया की नजर,
शिव भोले शंकर ॥

सच्ची लगन जो भी शिव से लगाए,
बेलपत्र गंगाजल शिव पर चढ़ाए,
रहे जीवन में ना कुछ कसर,
शिव भोले शंकर,
करते सब पर दया की नजर,
शिव भोले शंकर ॥

आए है हम भी शरण में तुम्हारी,
हम पर भी किरपा करो त्रिपुरारी,
मांगे दर्शन तुम्हारा अमर,
शिव भोले शंकर,
करते सब पर दया की नजर,
शिव भोले शंकर ॥

करते सब पर दया की नज़र,
शिव भोले शंकर,
बाबा भोले बाबा बाबा भोले बाबा,
बाबा भोले बाबा बाबा भोले बाबा ॥
तेरे नाम की धुन लागी (Tere Naam Ki Dhun Lagi)

तेरे नाम की धुन लागी,
मन है तेरा मतवाला,

देखो राजा बने महाराज (Dekho Raja Bane Maharaj)

देखो राजा बने महाराज,
आज राम राजा बने,

स्कंद षष्ठी पारण विधि

हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का पर्व मनाया जाता है। स्कंद देव यानी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय की पूजा की जाती हैं।

रमतो भमतो जाय, आज माँ नो गरबो(Ramto Bhamto Jay Aaj Maa No Garbo)

रमतो भमतो जाय,
आज माँ नो गरबो रमतो जाय,

यह भी जाने