नवीनतम लेख

कन्हैया से नज़रे, मिला के तो देखो (Kanhaiya Se Najare Mila Ke To Dekho)

कन्हैया से नज़रे,

मिला के तो देखो,

सांवरिये से नज़रे,

मिला के तो देखो,

दिलों जान इनपे,

लुटा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


नैनो में इनके,

छुपा कोई जादू,

दिल पे रहेगा,

ना कोई काबू,

जरा पास इनके,

आके तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


सांवली सूरत,

कैसी ये दमके,

ज्यूँ पूनम का,

चंदा चमके,

चेहरे पे नज़रे,

टिका के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


मुरली अधर पे,

यूँ सज रही है,

तान रसीली,

यूँ बज रही है,

मुरली में मन को,

उलझा के देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


रह जाए ना,

‘नंदू’ धोखा,

इस जीवन का,

क्या है भरोसा,

बहे प्रेम नदियां,

नहा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


कन्हैया से नज़रे,

मिला के तो देखो,

सांवरिये से नज़रे,

मिला के तो देखो,

दिलों जान इनपे,

लुटा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥

मासिक जन्माष्टमी पर राशि अनुसार पूजा

हिंदू धर्म में हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप, काल भैरव की पूजा की जाती है और इसे कालाष्टमी के रूप में मनाया जाता है।

2025 की पहली बैकुंठ एकादशी कब है

सनातन धर्म में बैकुंठ एकादशी का विषेश महत्व है। इस पवित्र दिन पर भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को मृत्यु उपरांत बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है।

थारी जय जो पवन कुमार (Thari Jai Ho Pavan Kumar Balihari Jaun Balaji)

लाल लंगोटो हाथ मे सोटो,
थारी जय जो पवन कुमार,

है पावन शिव का धाम हरिद्वार (Hai Pawan Shiv Ka Dham Haridwar)

कल कल कल जहाँ निर्मल बहती,
माँ गंगा की धार,

यह भी जाने