नवीनतम लेख

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे - भजन (Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge Lataon Me Brij Ki Gujara Karenge)

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,

उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।


बना करके हृदय में हम प्रेम मंदिर

वहीँ उनको झूला झुलाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


उन्हें हम बिठाएंगे आँखों में दिल में

उन्ही से सदा लौ लगाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


जो रूठेंगे हमसे वो बांके बिहारी

चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


उन्हें प्रेम डोर से हम बाँध लेंगे

तो फिर वो कहा भाग जाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


उन्होंने छुडाये थे गज के वो बंधन

वही मेरे संकट मिटाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


उन्होंने नचाया था ब्रह्माण्ड सारा

मगर अब उन्हें हम नचाया करेंगे

॥ कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे...॥


भजेंगे जहा प्रेम से नन्द नंदन

कन्हैया छवि को दिखाया करेंगे


कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,

कहीं तो मिलेंगे वो बांके बिहारी,

उन्ही के चरण चित लगाया करेंगे

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,

लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की(Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki)

सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की,

राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी(Ram Naam Ladd, Gopal Naam Gee)

जय सीता राम की। जय राधे श्याम की ॥
राम नाम लड्डू, गोपाल नाम घी ।

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले, ऐसी चिलम पिला देना (Bholenath Mere Marne Se Pahle Aisi Chilam Pila Dena)

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले,
ऐसी चिलम पिला देना,

हे जगवंदन गौरी नन्दन, नाथ गजानन आ जाओ (Hey Jag Vandan Gauri Nandan Nath Gajanan Aa Jao)

हे जगवंदन गौरी नन्दन,
नाथ गजानन आ जाओ,

यह भी जाने