नवीनतम लेख

कलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला - भजन (Kalyug Ka Dev Nirala Mera Shyam Hai Khatu Wala)

कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


इनके होते किसी भगत की,

होगी कभी भी हार नही,

खुद का मान, भले घट जाए,

भगत का घटे स्वीकार नही,

अपने भगत की खातिर इसने,

क्या से क्या कर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


सच्चे मन से जिसने इनको,

आँसू भेंट चढ़ाए है,

सिंहासन हिल जाता इनका,

पल में दौड़े आए है,

आँसू के बदले खुशियो से,

दामन है भर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलीकाल में करे हुकूमत,

मेरा खाटू वाला श्याम,

पांडव कुल के, अवतारी को,

मेरा लाखों लाख प्रणाम,

हंसते हंसते श्री कृष्ण को,

शीश दान दे डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


श्याम कह रहा इनके बस में,

कुछ भी नही असंभव है,

मोरछड़ी से, प्राण बचाए,

होते देखा संभव है,

बड़े बड़े संकट को इसने,

हाथ से अपने टाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥

भोले ने जिसे चाहा, मस्ताना बना डाला (Bhole Ne Jise Chaha Mastana Bana Dala)

भोले ने जिसे चाहा,
मस्ताना बना डाला ॥

जगत के रंग क्या देखूं (Jagat Ke Rang Kya Dekhun)

जगत के रंग क्या देखूं,
तेरा दीदार काफी है ।

सोमवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है। इसे "सोमवार" या "सप्तमी" के नाम से जाना जाता है, और यह विशेष रूप से भगवान शिव और चंद्रमा यानी कि सोम से जुड़ा हुआ है।

आरती श्री वृषभानुलली जी की (Aarti Shri Vrishabhanulli Ji Ki)

आरति श्रीवृषभानुलली की, सत-चित-आनन्द कन्द-कली की॥
भयभन्जिनि भवसागर-तारिणी, पाप-ताप-कलि-कलुष-निवारिणी,

यह भी जाने