नवीनतम लेख

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥


मन मोहन मैं तेरा दीवाना,

गाउँ बस अब यही तराना,

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


तु मेरा मैं तेरा प्यारे,

यह जीवन अब तेरे सहारे,

हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


तुझको अपना मान लिया है,

यह जीवन तेरे नाम किया है,

चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

सीता राम जी के आरती उतारूँ ए सखी - भजन (Sita Ram Ji Ke Aarti Utaru Ae Sakhi)

सीता राम जी के आरती उतारूँ ए सखी
केकरा के राम बबुआ केकरा के लछुमन

तेरी तुलना किससे करूं माँ(Teri Tulna Kisse Karu Maa)

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,

आ लौट के आजा हनुमान (Bhajan: Aa Laut Ke Aaja Hanuman)

आ लौट के आजा हनुमान,
तुम्हे श्री राम बुलाते हैं ।

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ(Dedo Apni Pujarin Ko Vardan Maa)

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु,

यह भी जाने