नवीनतम लेख

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥


मन मोहन मैं तेरा दीवाना,

गाउँ बस अब यही तराना,

श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


तु मेरा मैं तेरा प्यारे,

यह जीवन अब तेरे सहारे,

हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


पागल प्रीत की एक ही आशा,

दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,

तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


तुझको अपना मान लिया है,

यह जीवन तेरे नाम किया है,

चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥


काली कमली वाला मेरा यार है,

मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

मत्स्य द्वादशी के विशेष उपाय

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मत्स्य द्वादशी के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार को समर्पित है।

दया कर दान विद्या का(Daya Kar Daan Vidya Ka Hume Parmatma Dena)

दया कर दान विद्या का,
हमें परमात्मा देना,

रक्षाबंधन का पौराणिक रहस्य: जब पत्नी ने अपने पति को बांधा था रक्षा सूत्र

इन कथाओं में जानें रक्षाबंधन का पौराणिक रहस्य, जब पत्नी ने अपने पति को बांधा था रक्षा सूत्र

सतगुरु मेरे कलम हाथ तेरे(Satguru Mere Kalam Hath Tere)

सतगुरु मेरे कलम हाथ तेरे,
के सोहने सोहने लेख लिख दे,

यह भी जाने