नवीनतम लेख

काजल टीको लगवा ले लुन राइ करवा ले - भजन (Kajal Tiko Lagwale Lun Rai Karva Le)

काजल टीको लगवा ले,

लुन राइ करवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


सज धज के आज बाबा,

तू बनडो सो लागे,

चंदा सूरज तेरे आगे,

फिका फिका लागे,

थोड़ो थूथकारो घलवा ले,

तेल बाती जलवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


ज़री को पेचों बांध के जब तू,

मदं मदं मुसकावे,

मत ना पूछे प्रेमिया का,

हाल किसा हो जावे,

इनकी धूलि चटवा ले,

थोड़ी मिर्ची बलवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


सतरंगी है बागो तेरो,

सतरंगी है पटको,

रूप सुहानो देख के बाबा,

म्हाने लागे झटको,

कालो धागो बधंवाले,

निम्बू मिर्ची लटकाले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


तू जाने है भगत ये तेरी,

एक झलक ने तरसे,

मोको मिलता ही ये थाने,

टुकर टुकर कर निरखे,

खुद ने नजरा से बचाले,

थोड़ो परदो तू लगवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


मोरछड़ी को भगता के,

तू तो झाड़ो लगावे,

ऐसो ना हो तेरे ही,

झाडो देणो पड़ जावे,

‘बल्लू’ से मन्तर पढवाले,

एक ताबीज बंधाले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


काजल टीको लगवा ले,

लुन राइ करवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥

तेरी जय हों जय हों, जय गोरी लाल(Teri Jay Ho Jay Ho Jay Gauri Lal)

तेरी जय हो जय हो,
जय गोरी लाल ॥

मेरे घर आयो शुभ दिन (Mere Ghar Aayo Shubh Din)

मेरे घर आयो शुभ दिन आज,
मंगल करो श्री गजानना ॥

इतनी शक्ति हमें देना दाता(Itni Shakti Hamein Dena Data Prayer)

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना

श्रीकृष्ण के 108 नामों की जाप

प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे विधि विधान से मनाया जाता है। इस दिन श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है।

यह भी जाने