नवीनतम लेख

कदम कदम पर रक्षा करता (Kadam Kadam Par Raksha Karta)

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला उजाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


मन मंदिर के वास करो तुम,

दूर करो अंधियारा,

पापों का मेरे नाश करो तुम,

बन कर के रखवारा रखवारा,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


जब जब भीड़ पड़ी भक्तो पर,

उनकी विपदा टाली,

सच्चे मन से जो भी पुकारे,

प्रगटे दीनदयाला दयाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


नेम नियम से जो कोई ध्यावे,

मन की मुरादे पावे,

बिछड़े साथी फिर से मिलाकर,

घर घर प्रेम बढाया बढाया,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


भीम सेन के पौत्र लाड़ले,

एहलवती के लाला,

पांडव कुल अवतार श्याम जी,

जपूँ तिहारी माला हो माला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥


कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला उजाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला,

खाटू वाला खाटू वाला,

ओ लीले घोड़े वाला ॥

षटतिला एकादशी व्रत कथा

सनातन धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। पंचांग के अनुसार, माघ महीने की एकादशी तिथि को ही षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के संग मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने से का विधान है।

प्रदोष व्रत पर क्या करें या न करें

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा के लिए किया जाता है। यह व्रत प्रत्येक महीने में दो बार, त्रयोदशी तिथि को (स्नान, दिन और रात के समय के अनुसार) किया जाता है, एक बार शुक्ल पक्ष में और दूसरी बार कृष्ण पक्ष में।

रंग पंचमी की कथा

रंग पंचमी हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है और यह पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन देवी-देवता धरती पर आकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

शिव शंकर का गुणगान करो (Shiv Shankar Ka Gungaan Karo)

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

यह भी जाने