नवीनतम लेख

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी (Kab Tum Kripa Karogi Shri Radha Rani)

कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


मेरो मन नित चलत कुमारग,

मेरो मन नित चलत कुमारग,

कब दुख दाह हरोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,

अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,

निज शरणही कब लोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


वृन्दावन की आस रावरी,

दर्शन कब तुम दोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,

कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,

कब तुम कृपा करोगी ॥


आया बुलावा भवन से (Aaya Bulawa Bhawan Se)

आया बुलावा भवन से,
मैं रह ना पाई ॥

Sampurna Puja Vidhi ( संपूर्ण पूजा विधि )

सर्वप्रथम पूजन में भगवान गणपति का मन से स्मरण करना चाहिए,

उलझ मत दिल बहारो में 2 (Ulajh Mat Dil Bharo Me -2)

उलझ मत दिल बहारो में बहारो का भरोसा क्या,
सहारे छुट जाते है सहरो का बरोसा क्या

यह भी जाने