नवीनतम लेख

जो शिव भोले की, भक्ति में रम जाएगा (Jo Shiv Bhole Ki Bhakti Mein Ram Jayega)

जो शिव भोले की,

भक्ति में रम जाएगा,

हँसते हँसते,

भवसागर तर जाएगा ॥


शिव भोले औघड़दानी,

सुनते है सबकी वाणी,

इंसान तो क्या देवों ने,

इनकी महिमा है बखानी,

शरण जो आएगा,

शिव भोले के,

पावन दर्शन पाएगा,

जो शिव भोलें की,

भक्ति में रम जाएगा,

हँसते हँसते,

भवसागर तर जाएगा ॥


ये नीलकंठ कहलाए,

भक्तो की लाज बचाए,

अमृत देवों को देकर,

विष को खुद ही पि जाए,

वो अमृत पाएगा,

शिव गुणगान जो,

मन से प्राणी गाएगा,

जो शिव भोलें की,

भक्ति में रम जाएगा,

हँसते हँसते,

भवसागर तर जाएगा ॥


शिव तो है अंतर्यामी,

सारे जग के है स्वामी,

सब इनके ही गुण गावे,

ज्ञानी हो या अज्ञानी,

वरदान पाएगा,

सच्चे मन से,

शिव वरदान जो मांगेगा,

जो शिव भोलें की,

भक्ति में रम जाएगा,

हँसते हँसते,

भवसागर तर जाएगा ॥


जो शिव भोले की,

भक्ति में रम जाएगा,

हँसते हँसते,

भवसागर तर जाएगा ॥

कभी भूलू ना.. मेरे राधा रमण (Kabhi Bhoolun Na Radha Raman Mere)

कभी भूलू ना कभी भूलू ना
कभी भूलू ना याद तुम्हारी

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

मेरे कंठ बसो महारानी (Mere Kanth Baso Maharani)

मेरे कंठ बसो महारानी,
ना मैं जानू पूजा तेरी,

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे - भजन (Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge Lataon Me Brij Ki Gujara Karenge)

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

यह भी जाने