नवीनतम लेख

जिसको राम नाम रटना पसन्द है (Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai)

जिसको राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


सिर्फ नाम देगा सहारा,

झूठी दुनिया से करले किनारा,

राम जी की रजा में जो रजामंद है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


मन के मंदिर में राम को बसा लो,

अपनी मुक्ति का रास्ता बना लो,

जिसके कट जाते चोरासी फंद है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


स्वर्ग जाने की इच्छा ना होती,

मुक्ति पाने की इच्छा ना होती,

भाव भक्ति से मिलता परमानन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


जिसको राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥

बाबा मेहंदीपुर वाले, अंजनी सूत राम दुलारे (Baba Mehandipur Wale, Anjanisut Ram Dulare)

बाबा मेहंदीपुर वाले,
अंजनी सूत राम दुलारे,

प्रदोष व्रत के खास उपाय क्या हैं?

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित एक पवित्र व्रत है, जो हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। जो शिव भक्तों के लिए विशेष रूप से फलदायी माना गया है।

जिंदगी एक किराये का घर है - भजन (Zindgai Ek Kiraye Ka Ghar Hai)

जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा

नवरात्री का त्यौहार आया (Navratri Ka Tyohar Aaya)

नवरात्री का त्यौहार आया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया ॥