नवीनतम लेख

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


भोले बाबा का लेता जो नाम है,

उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,

भोले बाबा का लेता जो नाम है,

उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,

जिसका नाता है बासुकी नाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,

उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,

जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,

उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,

जिसने प्रेम किया भूतनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,

उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,

शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,

उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,

‘उर्मिल’ रहता है वो हरदम ठाठ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥

हे विनय विनायक विनती करा(Hey Vinay Vinayak Vinati Kara)

हे विनय विनायक विनती करा
म्हारे आंगन आप पधारो जी,

कब है माघ पूर्णिमा व्रत

सनातन हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भक्त भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। जिससे उनका जीवन खुशहाल होता है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए व्रत भी किया जाता है।

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ - शब्द कीर्तन (Mehra Waliya Rakhi Charna De Kol)

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ,
रखी चरना दे कोल रखी चरना दे कोल,

मईया जी से होगा मिलन धीरे धीरें (Maiya Ji Se Hoga Milan Dheere Dheere)

लग जाएगी लगन धीरे धीरे,
मैया जी से होगा मिलन धीरे धीरे,

यह भी जाने