नवीनतम लेख

जय माता दी बोल (Jay Mata Di Bol)

जय माता दी बोल,

चली आएगी भवानी,

आएगी भवानी चली,

आएगी भवानी,

जय माता दी बोंल,

चली आएगी भवानी ॥


बड़ी ही दयालु है ये,

बड़ी ही है दानी,

बड़ी ही दयालु है ये,

बड़ी ही है दानी,

जय माता दी बोंल,

चली आएगी भवानी ॥


लाल लाल चुनरी है,

माँ की निशानी,

लाल लाल चुनरी है,

माँ की निशानी,

जय माता दी बोंल,

चली आएगी भवानी ॥


जय जयकार मैया जी को,

लगती सुहानी,

जय जयकार मैया जी को,

लगती सुहानी,

जय माता दी बोंल,

चली आएगी भवानी ॥


झोली भरे सबकी,

है माँ वरदानी,

झोली भरे सबकी,

है माँ वरदानी,

जय माता दी बोंल,

चली आएगी भवानी ॥


‘सोनू’ अपनी मैया से,

प्रीत है पुरानी,

‘सोनू’ अपनी मैया से,

प्रीत है पुरानी,

जय माता दी बोंल,

चली आएगी भवानी ॥


जय माता दी बोल,

चली आएगी भवानी,

आएगी भवानी चली,

आएगी भवानी,

जय माता दी बोंल,

चली आएगी भवानी ॥


धनवंतरि भगवान की आरती (Dhanvantri Bhagwan ki Aarti)

जय धन्वंतरि देवा, जय धन्वंतरि जी देवा।
जरा-रोग से पीड़ित, जन-जन सुख देवा।।जय धन्वं.।।

क्यों मनाते हैं कजलियां पर्व (Kyon Manaate Hain Kajaliyaan Parv)

रक्षाबंधन के एक दिन बाद क्यों मनाते हैं कजलियां पर्व, जानिए क्या है इनका इतिहास

मैं तो संग जाऊं बनवास, स्वामी (Main Too Sang Jaun Banwas)

मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

मैय्या तेरी जय जयकार (Maiya Teri Jai Jaikaar)

तेरी गोद में सर है, मैय्या
अब मुझको क्या डर है, मैय्या