नवीनतम लेख

जन्मे अवध में, दशरथ के ललना (Janme Awadh Mein Dashrath Ke Lalna)

जन्मे अवध में,

दशरथ के ललना,

बाजे शंख और नगाड़े,

कौशल्या अंगना,

जन्में अवध में,

दशरथ के ललना ॥


त्रेतायुग में विष्णु जी ही,

राम रूप अवतारे,

धरा धाम को धन्य किए थे,

मानव तन को धारे,

आज झूल रहे स्वयं हरि,

चांदी पलना,

जन्में अवध में,

दशरथ के ललना ॥


मर्यादा पुरषोत्तम जग में,

रघुनन्दन कहलाए,

दीनदयालु पालनहारे,

न्याय ध्वजा फहराए,

तीनों लोको में बह रही,

राम रसना,

जन्में अवध में,

दशरथ के ललना ॥


प्रभु राम के श्री चरणों में,

वंदन बारम्बार है,

बड़ा राम से नाम राम का,

महिमा अपरम्पार है,

करे सुमिरण ‘चोखानी’,

भर आए नैना,

जन्में अवध में,

दशरथ के ललना ॥


जन्मे अवध में,

दशरथ के ललना,

बाजे शंख और नगाड़े,

कौशल्या अंगना,

जन्में अवध में,

दशरथ के ललना ॥

जिसने भी है सच्चे मन से (Jisne Bhi Hai Sacche Man Se)

जिसने भी है सच्चे मन से,
शिव भोले का ध्यान किया,

जहाँ आसमां झुके जमीं पर (Jahan Aasman Jhuke Zameen Par)

जहाँ आसमां झुके जमीं पर,
सर झुकता संसार का,

सूर्य चालीसा (Surya Chalisa)

कनक बदन कुंडल मकर, मुक्ता माला अंग। पद्मासन स्थित ध्याइए, शंख चक्र के संग।

रहे संग तेरा नाम प्रभु हर पल मेरे जीवन में(Rahe Sang Tera Naam Prabhu Har Pal Mere Jeevan Mein)

रहे संग तेरा नाम प्रभु,
हर पल मेरे जीवन में,