नवीनतम लेख

जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam Japo Jai Shri Shyam)

जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जाने तेरी महिमा ये संसार,

खाटू वाले शक्ति तेरी अपार,

हारे का तू सहारा है,

हर भक्त को तू प्यारा है,

जब बाबा पुकारेंगे जिसे,

वो आएगा सब छोड़ काम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


आके यहाँ लगाते जो अरदास,

बाबा करते उनकी पूरी आस,

करे भक्ति जो पाए शक्ति वो,

पापो से फिर पाए मुक्ति वो,

सब सुख पाएगा तू यहाँ,

करो पूजा इनकी सुबहो शाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥

हमारे साथ श्री रघुनाथ, तो किस बात की चिंता (Hamare Sath Shri Raghunath Too Kis Baat Ki Chinta)

हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
किस बात की चिंता ।

जया एकादशी चालीसा का पाठ

माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने से व्यक्ति को उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है।

आज तो गुरुवार है, सदगुरुजी का वार है (Aaj To Guruwar hai, Sadguru Ka War Hai)

आज तो गुरुवार है, सदगुरुजी का वार है।
गुरुभक्ति का पी लो प्याला, पल में बेड़ा पार है ॥

श्री भगवत गीता चालीसा (Shri Bhagwat Geeta Chalisa)

प्रथमहिं गुरुको शीश नवाऊँ | हरिचरणों में ध्यान लगाऊँ ||१||
गीत सुनाऊँ अद्भुत यार | धारण से हो बेड़ा पार ||२||

यह भी जाने