नवीनतम लेख

जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam Japo Jai Shri Shyam)

जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जाने तेरी महिमा ये संसार,

खाटू वाले शक्ति तेरी अपार,

हारे का तू सहारा है,

हर भक्त को तू प्यारा है,

जब बाबा पुकारेंगे जिसे,

वो आएगा सब छोड़ काम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


आके यहाँ लगाते जो अरदास,

बाबा करते उनकी पूरी आस,

करे भक्ति जो पाए शक्ति वो,

पापो से फिर पाए मुक्ति वो,

सब सुख पाएगा तू यहाँ,

करो पूजा इनकी सुबहो शाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥

राम धुन, फिल्म मैं अटल हूँ (Ram Dhun From Movie Main Atal Hoon)

रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे ।
रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम: ॥

वैशाख अमावस्या पर चालीसा का पाठ

हिंदू धर्म में वैशाख माह की अमावस्या तिथि विशेष रूप से पवित्र मानी जाती है। यह दिन पितरों को स्मरण करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए अत्यंत शुभ होता है।

सोमवती अमावस्या 2024 पूजा विधि (Somvati Amavasya 2024 Puja Vidhi)

सोमवती अमावस्या की रात घर से क्यों नहीं निकलना चाहिए, जानिए क्या है दान पुण्य की विधि

दिसंबर माह के प्रदोष व्रत

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत को अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। यह व्रत हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। भगवान शिव की साधना करने वाले साधक को पृथ्वी लोक के सभी सुख प्राप्त होते हैं और मृत्यु उपरांत उच्च लोक में स्थान मिलता है।

यह भी जाने