नवीनतम लेख

जय माता दी गाये जा, मैया को मनाये जा (Jai Mata Di Gaye Ja Maiya Ko Manaye Ja)

जय माता दी गाये जा,

मैया को मनाये जा,

माता से कर अरदास तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥


जिसने माता का है नाम लिया,

पल में माँ ने उसका काम किया,

कभी भी उसकी नैया ना डूबी,

जिसको मेरी माँ ने थाम लिया,

माँ साथ है, तो क्या बात है,

मैया का बन जा दास तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥


जब भी कोई संकट आ जाए,

जब भी तेरा मन ये घबराए,

रखना भरोसा माता रानी पर,

बाल ना बांका तेरा हो पाए,

माँ साथ है, तो क्या बात है,

ना होना कभी निराश तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥


बड़ी ही ममतामई मेरी मैया,

रखती भक्तों पर अपनी छैया,

‘सौरभ मधुकर’ चरण पकड़ ले तू,

ये छोड़ेगी ना तेरी बैया,

माँ साथ है, तो क्या बात है,

मैया से कह दे आज तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥


जय माता दी गाये जा,

मैया को मनाये जा,

माता से कर अरदास तू,

मैया पे रख विश्वास तू,

जय माता दी गायें जा,

मैया को मनाये जा ॥

भाई दूज 2024 तिथि: भाई दूज कब है, जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

पांच दिवसीय दीपावली त्योहार का समापन भाई दूज के साथ होता है। भाई दूज विक्रम संवत हिंदू कैलेंडर में शुक्ल पक्ष के दूसरे चंद्र दिवस पर मनाया जाता है।

बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी (Banke Bihari Ki Bansuri Banki)

बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी,
पे सुदो करेजा में घाव करे री,

फूल भी न माँगती, हार भी न माँगती (Phool Bhi Na Mangti Haar Bhi Na Mangti)

फूल भी न माँगती,
हार भी न माँगती,

नित नयो लागे साँवरो (Nit Nayo Lage Sanvaro)

नित नयो लागे साँवरो,
इकि लेवा नज़र उतार,